भारत पर हो सकता है पेरिस जैसे हमला, अबतक 14 ISIS समर्थक गिरफ्तार
नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस के दिन देश में बड़ा हमला हो सकता है. आइबी ने इस संबंध में अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पेरिस और जकार्ता की तर्ज पर आतंकी भारत पर हमला कर सकते हैं. खबर है कि आतंकियों के निशाने पर कोलकाता सहित देश के कई बडे शहर हैं. आतंकी […]
नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस के दिन देश में बड़ा हमला हो सकता है. आइबी ने इस संबंध में अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पेरिस और जकार्ता की तर्ज पर आतंकी भारत पर हमला कर सकते हैं. खबर है कि आतंकियों के निशाने पर कोलकाता सहित देश के कई बडे शहर हैं. आतंकी हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. आपको बता दें कि आज हैदराबाद से एनआइए ने संदेह के आधार पर चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
कर्नाटक के तुमकुर और मैंगलोर से आइएसआइएस के लिए भर्ती करने वाले दो संदिग्धों को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, एनआइए और महाराष्ट्र एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन में मुंबई के पास ठाणे से एक आइएस संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार और रुड़की से चार संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा था.अबतक पूरे देश में आतंकी संगठन आइएसआइएस के 14 समर्थकों को एनआइए ने गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जो कार पठानकोट से हायर किया गया था उसके ड्राइवर की लाश मिली है. इसे तीन लोगों ने हायर किया था. कार का अभी भी पता नहीं चल पाया है.रिपोर्ट की माने तो तीन लोगों ने पठानकोट से सफेद ऑल्टो टैक्सी किराये पर ली थी जिसके बाद से उसका पता नहीं चल पाया था. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट करके चेतावनी जारी की साथ ही कार से संबंध में विवरण भी दिया. पुलिस के अनुसार कार का रजिस्ट्रेशन नंबर HP01D2440 है. ड्राइवर का शव हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बुधवार को मिला जिसकी पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है. गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में ही कड़ी सुरक्षा वाले पठानकोट एयरफोर्स बेस पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें हमारे सात जवान शहीद हो गए थे.
Delhi Police issues alert about a taxi hired from #Pathankot whose driver has been found dead. Car missing pic.twitter.com/L94xrd8uie
— ANI (@ANI) January 22, 2016
गुरुवार को पठानकोट में पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन संदिग्ध घुसपैठी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिनमें से एक को सीमा सुरक्षा बल ने ढेर कर दिया जबकि दो भागने में कामयाब रहे.
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ऐसी खबरें हैं कि आइएस गणतंत्र दिवस पर भारत में आतंकवादी हमला कर सकता है. गौरतलब है कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी भी समारोह स्थल पर मौजूद रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि आइएसआइएस ने गोवा में एक गुमनाम पोस्टकार्ड भेजा है जिसके माध्यम से उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को जान से मारने की धमकी दी है. गोवा पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पोस्टकार्ड में गोमांस-विरोधी नीतियां अपनाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है.