रोहित की मौत पर राजनीति करने वालों को सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने कुत्ता कहा !

नयी दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने हैदराबाद में दलित छात्र रोहित वेमुला की मौत पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर एक विवादित बयान दिया है. स्‍वामी ने दलित छात्र की खुदकुशी के मामले में विरोध कर रहे छात्रों की तुलना कुत्तों से कर दी. स्‍वामी ने सोशल मीडिया ट्विटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 5:30 PM

नयी दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने हैदराबाद में दलित छात्र रोहित वेमुला की मौत पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर एक विवादित बयान दिया है. स्‍वामी ने दलित छात्र की खुदकुशी के मामले में विरोध कर रहे छात्रों की तुलना कुत्तों से कर दी.

स्‍वामी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा हैदराबाद विश्वविद्यालय में विरोध का नाटक कम्‍युनिस्‍टों और उनके पीछे दौड़ने वाले कुत्तों का सबसे बड़ा अभियान बनता जा रहा है. ज्ञात हो सुब्रमण्‍यम स्‍वामी अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं.

गौरतलब हो कि 17 जनवरी को दलित छात्र रोहित वेमुला की मौत के बाद राजनीति तेज हो गयी है. कई नेताओं ने छात्र की मौत के बाद हैदराबाद विश्वविद्यालय का दौरा किया और इस मामले में केंद्र सरकार को जिम्‍मेदार ठहराते हुए श्रम मंत्री बंडारू दतात्रेय के साथ विसी को हटाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version