अदालत ने कहा : शाहरुख और सलमान के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट दायर करें
नयी दिल्ली : स्थानीय अदालत ने दिल्ली पुलिस को आज निर्देश दिया कि अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत पर कार्रवाई रिपोर्ट दायर की जाये. दोनों अभिनेताओं के खिलाफ एक रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान मंदिर में जूते पहनकर घुसने और धार्मिक भावना को कथित तौर पर आहत करने […]
नयी दिल्ली : स्थानीय अदालत ने दिल्ली पुलिस को आज निर्देश दिया कि अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत पर कार्रवाई रिपोर्ट दायर की जाये. दोनों अभिनेताओं के खिलाफ एक रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान मंदिर में जूते पहनकर घुसने और धार्मिक भावना को कथित तौर पर आहत करने के लिए मामला दर्ज कराया गया है.अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वी के गौतम ने रुपनगर थाने के प्रभारी को 12 फरवरी को एटीआर दायर कर यह बताने का निर्देश दिया कि वकील गौरव गुलाटी की शिकायत पर उन्होंने क्या कार्रवाई की है.
अदालत ने कहा, ‘‘नयी शिकायत मिली है. याचिकाकर्ता के वकील का कहना है कि रुपनगर थाने के एसएचओ को भी शिकायत दी गई है.रूपनगरथाने के एसएचओ से एटीआर मंगाई जाये.’ सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने आरोप लगाए कि दोनों सुपरस्टार ने इस तरीके से अभिनय कियाव जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं.
गुलाटी की तरफ से पेश हुए वकील विक्रम सिंह सैनी ने कहा, ‘‘इस समय देश बढती असहिष्णुता का सामना कर रहा है. शाहरुख खान और सलमान खान खुलेआम असहिष्णुता पर अपने विचार रख रहे हैं और फिर उन्होंने मंदिर में जूते पहने और हिंदू देवी ‘काली’ की तरफ अपनी पीठ किए हुए हैं.’
सैनी ने कहा, ‘‘उन्होंने जानबूझकर यह सब किया होगा .’ वकील की तरफ से दायर शिकायत में अदालत से पुलिस को निर्देश देने की मांग कीगयीकि दोनों अभिनेता, कलर्स चैनल और बिग बॉस नौ के निर्देशक और निर्माता के खिलाफ भादंसं की धारा 295 ए, 298 और 34 के तहत मामला दर्ज किया जाए. उन्होंने याचिका के साथ कार्यक्रम की सीडी भी लगाई जिसमें अभिनेता मंदिर के सेट पर जूते पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.