केजरीवाल पर स्‍याही से हमला करने वाली भावना आरोड़ा को मिली जमानत

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्‍याही से हमला करने वाली महिला भावना अरोड़ा को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. दिल्‍ली के रोहिणी सेशन कोर्ट ने आज भावना अरोड़ा को जमानत दिया. गौरतलब हो कि दिल्ली सरकार द्वारा अपनी ‘सम विषम ‘योजना की सफलता को लेकर आयोजित ‘‘धन्यवाद रैली’ में भावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 5:45 PM

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्‍याही से हमला करने वाली महिला भावना अरोड़ा को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. दिल्‍ली के रोहिणी सेशन कोर्ट ने आज भावना अरोड़ा को जमानत दिया.

गौरतलब हो कि दिल्ली सरकार द्वारा अपनी ‘सम विषम ‘योजना की सफलता को लेकर आयोजित ‘‘धन्यवाद रैली’ में भावना आरोड़ा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही से हमला किया था. दरअसल जब केजरीवाल अपना भाषण दे रहे थे तब महिला मंच के समीप आयी और उसने उनकी ओर कुछ कागज लहराए और उसके कुछ ही समय बाद केजरीवाल पर स्याही फेंकी.

कुछ स्याही मुख्यमंत्री तथा उनके पास खड़े लोगों पर भी गिरी. दिल्ली में सत्तारुढ़ आप से अलग हुई आम आदमी सेना की पंजाब ईकाई की सदस्य होने का दावा करने वाली इस महिला को बाद में पुलिस वहां से ले गयी और उससे मॉडल टाउन थाने में पूछताछ की गयी.

महिला ने आरोप लगाया था कि इस मामले में दिल्‍ली सरकार दोषी है और इसके विरोध में ही उन्‍होंने ऐसा किया. महिला ने इस मामले को लेकर कुछ कागजात भी मीडिया के सामने प्रस्‍तुत किये थे. विरोध के दौरान महिला ने खुद को पंजाब में आज आदमी सेना की प्रमुख बताया था.

कार्यक्रम में विरोध होने के बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया. बाद में कोर्ट ने महिला को चार दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version