11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटक सकता है फ्रांस से राफेल खरीद का सौदा

नयी दिल्ली : अरबों डॉलर के राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर संशय बरकरार है क्योंकि फ्रांसीसी राजदूत फ्रांस्वा रिशर ने अपने यहां के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद के भारत आने से ठीक दो दिन पहले कहा है कि इस बारे में ‘‘जटिल बातचीत’ जारी है. ध्यान रहे कि भारत इस सौदे को लेकर बहुत आशान्वित […]

नयी दिल्ली : अरबों डॉलर के राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर संशय बरकरार है क्योंकि फ्रांसीसी राजदूत फ्रांस्वा रिशर ने अपने यहां के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद के भारत आने से ठीक दो दिन पहले कहा है कि इस बारे में ‘‘जटिल बातचीत’ जारी है. ध्यान रहे कि भारत इस सौदे को लेकर बहुत आशान्वित है और पिछले दिनों कैबिनेट ने भी इसकी स्वीकृति दे दी थी. भारत में यह आम धारणा बनी है कि राष्ट्रपति ओलाेंद जब भारत आयेंगे तो यह करार हो जायेगा.

रिशर ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘इस समय बातचीत चल रही है. इसलिए मैं नहीं बता सकता कि इसका परिणाम क्या होगा. उसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. नि:संदेह यह जटिल बातचीत है.’ राजदूत ने कहा ‘‘बिल्कुल, मैं तो आपसे यही कहूंगा कि मैं आशान्वित हूं, लेकिन आशान्वित होने का मतलब यह नहीं है कि हम पूरी तरह निश्चिंत हैं. बहुत उर्जा के साथ काम किया जा रहा है.’ समझा जाता है कि ओलोंद की यात्रा के दौरान एक अंतर सरकारी रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं लेकिन अंतिम अनुबंध में समय लगेगा क्योंकि लागत पर बातचीत जारी है.

उन्होंने कहा ‘‘चूंकि सरकार से सरकार के बीच बातचीत हो रही है इसलिए यह एक अंतर सरकारी समझौता होगा. सब कुछ इसके दायरे में होगा. मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं क्योंकि यह कोई ताज्जुब की बात नहीं है.’ बाद में रिशर ने स्पष्ट किया कि उनका मतलब यह नहीं था कि अंतर सरकारी समझौते पर ओलोंद की यात्रा के दौरान निश्चित रूप से हस्ताक्षर हो ही जाएंगे.

मुख्य समस्या लागत के मुद्दे पर

रक्षा सूत्रों ने बताया कि मुख्य समस्या लागत के मुद्दे से संबंधित है. समझा जाता है कि 36 विमानों के लिए अंतिम अनुबंध की लागत करीब 60,000 करोड़ रुपये होगी जिनमें उनकी प्रक्षेपास्त्र प्रणाली और अन्य भी शामिल होंगे.

भारतीय पक्ष की ओर से एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया की अगुवाई में लागत संबंधी बातचीत चल रही है.

इस बीच, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा फ्रांस के एमबीडीए के साथ मिल कर संक्षिप्त दूरी की, सतह से हवा में मार करने वाली (एसआर-एसएएम) मिसाइल की सह विकास परियोजना के बारे में पूछे जाने पर राजदूत ने कहा ‘‘हम इस पर काम कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा ‘‘बिल्कुल, हमें इस पर भारतीय पक्ष द्वारा निर्णय किए जाने की उम्मीद है. शायद अभी नहीं, लेकिन बाद में …….’ छह स्कॉर्पियन पनडुब्बियां निर्माणाधीन हैं. इनके अलावा, और स्कॉर्पियन पनडुब्बियों के लिए संभावित ऑर्डर के बारे में पूछे जाने पर रिशिर ने कहा ‘‘फिलहाल हम राफेल पर ही ध्यान दें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें