नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष जे पी अग्रवाल ने कहा कि केजरीवाल और भाजपा दोनों भाई-भाई हैं दोनों का कोई भी मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना शर्त आप को समर्थन देने के लिए तैयार है लेकिन उसके सामने कोई भी शर्त रखेगा तो मानने का सवाल ही नहीं है. जेपी अग्रवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल बिना पेंदी का लोटा हैं.
गौरतलब हो कि आज दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलने के बाद केजरीवाल ने प्रेस के सामने कहा कि उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के अध्यक्ष को पत्र लिखा है और उनसे कुछ मुद्दों पर राय मांगा गया है. दोनों के राय मिलने के बाद ही सरकार बनाने के बारे में विचार किया जाएगा.