एक जून से पहले होगा नई लोकसभा का गठन: संपत
वाशिंगटन:भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने कहा है कि अगले साल होने वाले आगामी आम चुनाव कई चरणों में कराए जाएंगे और यह प्रक्रिया समय पर पूरी की जाएगी ताकि एक जून तक 16वीं लोकसभा का गठन हो सके. संपत ने अमेरिका भारत व्यापार परिषद और भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से […]
वाशिंगटन:भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने कहा है कि अगले साल होने वाले आगामी आम चुनाव कई चरणों में कराए जाएंगे और यह प्रक्रिया समय पर पूरी की जाएगी ताकि एक जून तक 16वीं लोकसभा का गठन हो सके.
संपत ने अमेरिका भारत व्यापार परिषद और भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से ब्रूकिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित एक समारोह में कहा, ‘‘ आम चुनाव पांच, छह या सात चरणों में आयोजित किए जा सकते हैं.’’
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग(ईसी )ने 2014 चुनावों की तैयारियां पहले ही करनी शुरु कर दी हैं. इन चुनावों के दौरान 78 करोड़ लोग आठ लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस दौरान 11 लाख 80 हजार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.
संपत ने चुनाव की तिथियों के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि चुनाव की प्रकिया मार्च के मध्य में शुरु हो सकती है. उन्होंने कहा कि 16वें आम चुनाव से 543 सदस्यों को चुना जाएगा.
मतदाता सूचियों में युवा मतदाताओं के नाम दर्ज करने से हुआ ज्यादा मतदान: संपत
वाशिंगटन : मुख्य चुनाव आयुक्त वी. एस. संपत ने कहा है कि मतदाता सूचियों में अच्छी खासी संख्या में युवा मतदाताओं के नाम दर्ज किए जाने से विधानसभा चुनावों में असाधारण रुप से ज्यादा मतदान हुआ.
संपत ने कहा कि चुनाव आयोग ने लगातार कोशिश की जिससे मतदाता सूचियों में दर्ज युवा मतदाताओं के नाम 20 फीसद से बढ़ कर दिल्ली जैसे राज्यों में 80 फीसद हो गए.
ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट में अमेरिका भारत व्यापार परिषद एवं भारीतय उद्योग परिसंघ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूचियों में युवाओं के नाम दर्ज करने के काम को लंबे अर्से से नजरअंदाज किया गया था और चुनाव आयोग की निगाह इसपर तीन साल पहले गई थी.