माओवादियों ने गांव पंचायत के वार्ड सदस्य समेत दो लोगों की हत्या की
मलकानगिरी : ओडिशा के मलकानगिरी जिले में माओवादियों ने गांव पंचायत के एक वार्ड सदस्य समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है.मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने आज बताया कि चिंतलगुडा के वार्ड सदस्य तुलसी बेहेरा और रामगुडा के जगा मदकामी के शव आज सुबह बेजांगवाड़ा वनक्षेत्र में मिले. पुलिस ने […]
मलकानगिरी : ओडिशा के मलकानगिरी जिले में माओवादियों ने गांव पंचायत के एक वार्ड सदस्य समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है.मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने आज बताया कि चिंतलगुडा के वार्ड सदस्य तुलसी बेहेरा और रामगुडा के जगा मदकामी के शव आज सुबह बेजांगवाड़ा वनक्षेत्र में मिले.
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के जवान इस जंगल और निकटवर्ती तेकगुडा जंगल में गए हैं और इलाके में माओवादियों को निष्प्रभावी करने के लिए एक अभियान शुरु किया गया है.
सिंह ने बताया कि माओवादियों ने 12 दिसंबर को तड़के सात लोगों का अपहरण किया था जिनमें से इन दो लोगों की उन्होंने हत्या कर दी.पुलिस ने बताया कि हालांकि माओवािदयों ने कल तीन लोगों को छोड़ दिया था लेकिन दो लोग अब भी उनके चंगुल में हैं.
पुलिस ने बताया कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब कुछ ही दिन पहले गत गुरवार देर रात को माओवादियों ने मोतु इलाके में पंचायत समिति के एक सदस्य के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके कुछ ही घंटों बाद उन्होंने कल बेजांगवाड़ा में बेहरगुडा के निकट एक निजी बस को कल आग लगा दी थी.