दिल्ली सरकार स्वामी के खिलाफ हिंसा भड़काने का अभियोजन चलाएगी
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने जुलाई 2011 में मुम्बई के एक दैनिक में कथित ‘भडकाउ’ आलेख लिखने के सिलसिले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ अभियोजन की संस्तुति की है. सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे से संबंधित फाइल मंजूरी के लिए उपराज्यपाल नजीब जंग के पास भेजी गयी है. उन्होंने बताया कि […]
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने जुलाई 2011 में मुम्बई के एक दैनिक में कथित ‘भडकाउ’ आलेख लिखने के सिलसिले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ अभियोजन की संस्तुति की है. सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे से संबंधित फाइल मंजूरी के लिए उपराज्यपाल नजीब जंग के पास भेजी गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले पर गृह विभाग में विचार किया गया और पाया गया कि कथित आलेख प्रकाशित करवाकर स्वामी ने बहुत अनुचित कार्य किया है और भारत की संस्कृति के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को तोडने की कोशिश की है.
इस मामले के सिलसिले में चार अन्य के खिलाफ भी मंजूरी प्रदान की गयी है. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अक्तूबर, 2011 को स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. शिकायत में कहा गया था कि इस आलेख की मंशा सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाना है. सूत्र ने कहा, ‘यह मामला कानून विभाग के पास भेजा गया जिसने मामले के परीक्षण के बाद कहा कि इस आलेख को प्रकाशित कर धार्मिक समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने की कोशिश की गयी है.’