नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना के दिवंगत सुप्रीमो बाल ठाकरे को उनकी 90वी जयंती पर आज श्रद्धांजलि दी. बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था और उन्होंने 1966 में दक्षिणपंथी पार्टी शिवसेना की स्थापना की थी. उनका निधन 17 नवंबर, 2012 को हुआ था.
पीएम ने ट्वीट किया, ‘बालासाहेब ठाकरे… मेरे जेहन में आपकी कई यादें हैं. व्यापक स्तर पर सराही जाने वाली और सम्मानित शख्सियत को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.’ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी शिवसेना के दिवंगत नेता को उनकी जयंती पर याद किया.
Balasaheb Thackeray…my mind is filled with many memories. Tributes to the widely admired & respected personality on his birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2016
उन्होंने ट्वीट किया, ‘ एक सच्चे राष्ट्रवादी और एक सम्मानित जन नेता बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि.’
My tribute to Balasaheb Thackeray a true nationalist & a respected mass leader on his Birth anniversary. pic.twitter.com/Er59FOm9de
— Amit Shah (@AmitShah) January 23, 2016