पठानकोट : पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एनआई ने दी सलविंदर को क्लीन चिट!

नयी दिल्ली : पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सलविंदर सिंह को राष्ट्रीय जांच एजेंसी( एनआईए) ने क्लीन चिट दे दी. एनआईए ने माना कि पठानकोट हमले में सलविंदर की कोई भूमिका नहीं थी. उनके इस मामले की जांच कर रही कई जांच एजेंसियों ने पूछताछ की थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 6:44 PM

नयी दिल्ली : पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सलविंदर सिंह को राष्ट्रीय जांच एजेंसी( एनआईए) ने क्लीन चिट दे दी. एनआईए ने माना कि पठानकोट हमले में सलविंदर की कोई भूमिका नहीं थी. उनके इस मामले की जांच कर रही कई जांच एजेंसियों ने पूछताछ की थी . उनके बयानों में जांच एजेंसियों को विरोधाभास नजर आ रहा था जिसके बाद सलविंदर का पॉलिग्राफ टेस्ट कराने का फैसला लिया गया था. सूत्रों की मानें तो इस टेस्ट के बाद ही सलविंदर को क्लीन चिट दी गयी है.

एसपी रैंक के अधिकारी सलविंदर से लगातार 2 हफ्तों से पूछताछ की जा रही थी. जांच एजेसियों को भी उन्होंने इस पूछताछ में पूरी तरह सहयोग किया. पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले के साथ-साथ जांच एजेंसियां यह भी पता करने में जुटी थी कि उनके तार कहीं ड्रग्स माफिया से तो नहीं जुड़े.
पठानकोट में हुए हमले में आतंकियों ने सलविंदर की गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था. दरगाह से दर्शन करके सलविंदर जब वापस लौट रहे थे तो आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया था उनके साथ उनके रसोइया और दोस्त भी थे. उनके बयान और उनके दोस्त और रसोइये के बयान में अंतर था, जिसके बाद जांच एजेंसियों को सललिंदर पर शक हो गया था.

Next Article

Exit mobile version