17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकपाल पर हजारे का रुख नरम

रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र): लोकपाल के मामले पर अपना रुख नरम करते हुए अन्ना हजारे ने राज्यसभा में पेश किए गए संशोधित विधेयक के साथ आगे बढने की आज सलाह दी.हजारे ने कहा कि विधेयक में बाद में संशोधनों के जरिए सुधार लाया जा सकता है.लोकपाल विधेयक को लेकर हजारे का अनिश्चितकालीन अनशन आज पांचवें दिन […]

रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र): लोकपाल के मामले पर अपना रुख नरम करते हुए अन्ना हजारे ने राज्यसभा में पेश किए गए संशोधित विधेयक के साथ आगे बढने की आज सलाह दी.हजारे ने कहा कि विधेयक में बाद में संशोधनों के जरिए सुधार लाया जा सकता है.लोकपाल विधेयक को लेकर हजारे का अनिश्चितकालीन अनशन आज पांचवें दिन भी जारी रहा.

हजारे से कहा, ‘‘ लोकपाल विधेयक के मौजूदा मसौदे के साथ आगे बढने और इसे पारित करने का समय आ गया है. इसके संवैधानिक वास्तविकता बनने के बाद इसमें बाद में संशोधनों के जरिए सुधार लाया जा सकता है. ’’ इस बीच अन्ना के स्वास्थ्य की जांच करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि अनशन से 76 वर्षीय हजारे के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने लगा है. उनका 3.68 किलोग्राम वजन कम हो गया है और उनका रक्तचाप भी अधिक है.पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी भी यहां पहुंच गई हैं और अनशन में शामिल हो गई हैं.64 वर्षीय किरण ने कहा, ‘‘ मैं जीवन में पहली बार अनशन कर रही हूं और तब तक इसे जारी रखने के लिए कृतसंकल्प हूं जब तक अन्ना इसे जारी रखेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें