रेलवे ने 100 दलाल दबोचे
नयी दिल्ली: उत्तर रेलवे ने गर्मी के मौसम में अवैध टिकटों की बिक्री के खिलाफ शुरु किये गए एक अभियान में 100 दलाल और 10 अवैध ट्रैवेट एजेंटों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है. उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी सतर्कता इकाई ने आरपीएफ के साथ मिलकर सभी प्रमुख स्थानों पर […]
नयी दिल्ली: उत्तर रेलवे ने गर्मी के मौसम में अवैध टिकटों की बिक्री के खिलाफ शुरु किये गए एक अभियान में 100 दलाल और 10 अवैध ट्रैवेट एजेंटों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है.
उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी सतर्कता इकाई ने आरपीएफ के साथ मिलकर सभी प्रमुख स्थानों पर एक मार्च से 17 मई तक एक व्यापक जांच अभियान चलाया जिसमें 116 दलालों को पकड़ा गया. रेलवे मजिस्ट्रेट ने रेलवे कानून 1989 की धारा 143.144 के तहत उनके खिलाफ मामला चलाया.’’
अधिकारी ने कहा कि विशेष जोर दलालों के खिलाफ जांच, अनधिकृत ट्रैवेल एजेंट तथा अनधिकृत एजेंसियों से खरीदे गए हस्तांतरित टिकटों पर यात्र करने वाले यात्रियों के खिलाफ था.
इसके साथ ही यात्री आरक्षण एवं बुकिंग केंद्रों, प्लेटफार्म, ट्रेन, पार्सल कार्यालय और खानपान इकाइयों में जांच की गई. दस अनधिकृत ट्रैवेट एजेंटों का पकड़कर उनके खिलाफ मामला चलाया गया.