माओवादियों ने गांव पंचायत के वार्ड सदस्य समेत तीन की हत्या की

मलकानगिरी, ओडिशा: ओडिशा के मलकानगिरी जिले में माओवादियों ने गांव पंचायत के एक वार्ड सदस्य समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने आज बताया कि चिंतलगुडा के वार्ड सदस्य तुलसी बहेरा और रामगुडा के जगा मदकामी के शव आज सुबह बेजांगवाड़ा वनक्षेत्र में मिले. माओवादियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 11:30 PM

मलकानगिरी, ओडिशा: ओडिशा के मलकानगिरी जिले में माओवादियों ने गांव पंचायत के एक वार्ड सदस्य समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने आज बताया कि चिंतलगुडा के वार्ड सदस्य तुलसी बहेरा और रामगुडा के जगा मदकामी के शव आज सुबह बेजांगवाड़ा वनक्षेत्र में मिले. माओवादियों ने 12 दिसंबर को तड़के उनका अपहरण कर लिया था.

एक अन्य घटना में संदिग्ध माओवादियों ने आज शाम कालीमेला क्षेत्र के एमवी-90 में एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. कालीमेला थाने के प्रभारी एस के नायक ने बताया कि 35 वर्षीय गौतम शा अपने घर के बाहर खड़े थे तभी तीन मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी.

पुलिस ने बताया कि घटनाओं के बाद सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों ने माओवादियों को निष्प्रभावी करने के लिए अभियान शुरु कर दिया. सिंह ने बताया कि माओवादियों ने 12 दिसंबर को तड़के सात लोगों का अपहरण किया था जिनमें से तीन को कल छोड़ दिया था वहीं दो अन्य को आज छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब कुछ ही दिन पहले माओवादियों ने मोतु इलाके में पंचायत समिति के एक सदस्य के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके कुछ ही घंटों बाद उन्होंने कल बेजांगवाड़ा में बेहरगुडा के निकट एक निजी बस को आग लगा दी थी.

Next Article

Exit mobile version