…तो मोदी ने इस लिए ओलांद को बनाया गणतंत्र दिवस का मेहमान

नयी दिल्ली/चंडीगढ : तीन दिनों के भारत दौरे पर आये फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति फ्रांसवा ओलांद और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों देशों के बीच हो रहे बिजनेस समिट में हिस्‍सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं. समिट में पहुंचने से पहले ओलांद और मोदी ने चंडीगढ़ के मशहूर रॉक गार्डन का जायजा लिया. बिजनेस समिट को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 7:53 AM
an image

नयी दिल्ली/चंडीगढ : तीन दिनों के भारत दौरे पर आये फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति फ्रांसवा ओलांद और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों देशों के बीच हो रहे बिजनेस समिट में हिस्‍सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं. समिट में पहुंचने से पहले ओलांद और मोदी ने चंडीगढ़ के मशहूर रॉक गार्डन का जायजा लिया.

बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, फ्रांस का चंडीगढ़ के साथ एक अटूट संबंध है. फ्रांस की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा, फ्रांस में आतंकी हमला होता है और अगले ही महिने अपनी धरती पर पूरे विश्व को आमंत्रित करना बड़ी बात है. फ्रांस जिस तरह से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है इसमें पूरे विश्व को साथ होना चाहिए.

मोदी ने कहा भारत को फ्रांस से सिखना चाहिए. फ्रांस ने एक रास्ता दिखाया है कि अपने सिद्धांतों और प्रगति की यात्रा से हटे बिना कैसे आतंकवाद से मुकाबला किया जा सकता है. उन्‍होंने एक बार फिर से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए विश्व के सभी मानवतावादी देशों को एक साथ एकजुट होने का आह्वान किया. मोदी ने कहा, ‘सिर्फ शस्त्रों से युद्ध नहीं लड़ा जा सकता अब साइबर सिक्योरिटी भी एक अहम मुद्दा है. जब मैं पीएम ओलांद को सुन रहा था तो मैं भारत के साथ मिलकर उनके काम करने के उत्साह को देख सकता था.

मोदी ने कहा, जब पैरिस में आतंकी हमला हुआ था, मैंने उसी दिन तय कर लिया था कि रिपब्लिक डे परेड में फ्रांस से ही कोई मेहमान भाग लेगा. चंडीगढ़, नागपुर और पुडुचेरी को स्मार्ट सिटी बनाने के फ्रांस के फैसले का हम स्वागत करते हैं.

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है : ओलांद

सीईओ फॉरम को संबोधित करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा, भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. उन्‍होंने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस (COP21) में अहम भूमिका निभाई.’मेरे इस दौरे के दो अहम मकसद हैं, पहला भारत के साथ सामरिक भागीदारी को मजबूत करना और दूसरा पीएम मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान लिए गए निर्णयों को लागू करना.

रॉक गार्डन में दोनों नेताओं के बीच लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई. इसके बाद मोदी और ओलांद कैपिटल कॉम्‍प्‍लेक्‍स पहुंचे और वहां से गवर्नमेंट म्‍यूजियम और आर्ट गैलरी का लुत्‍फ उठाया. ऑर्ट गैलरी देखने पहुंचे मोदी और ओलांद का पंजाबी नृत्‍य भांगड़ा से स्‍वागत किया गया. गौरतलब हो कि ओलांद तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं.

उनके भारत पहुंचने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उनका स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद का भारत की धरती पर स्वागत है. उनके गणतंत्र दिवस पर भारत पधारने से भारतवासी काफी खुश हैं. मेरी उनसे मुलाकात चंडीगढ़ और दिल्ली में होगी और हमारे बीच गई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी.

इससे पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने कहा कि अरबों डॉलर के राफेल जेट सौदा ‘‘सही दिशा’ में चल रहा है लेकिन कुछ तकनीकी पहलुओं पर सहमति बनाने में वक्त लगता है. पाकिस्तान से पठानकोट आतंकवादी हमले पर कार्रवाई करने की भारत की मांग पर ओलांद ने कहा कि भारत ने इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के साथ न्याय करने की मांग कर बिलकुल सही किया है. भारत और फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करने के अपने संकल्प में एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तार्किकता और दृढ संकल्प को परिलक्षित करने वाली उनकी कूटनीति के लिए बधाई दी है.राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद की भारत यात्रा के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलायी है.

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने आज संकेत दिया कि करीब 60 हजार करोड रुपये के राफेल लडाकू विमान सौदे पर उनकी इस यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किये जाने की संभावना हालांकि नहीं है लेकिन यह सही दिशा में बढ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ राफेल भारत और फ्रांस के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है. यह अगले 40 वर्षो के लिए ‘मेक इन इंडिया’ समेत अभूतपूर्व औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा.’ ओलोंद ने आज से शुरू हो रही अपनी यात्रा से पहले दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ इस बात से सहमत हूं कि व्यवस्था के तकनीकी पहलुओं पर व्यवस्था में समय लगता है लेकिन हम सही दिशा में हैं. ‘

भारत-फ्रांस सहयोग हमारे सामरिक गठबंधन का हिस्सा
ओलोंद ने यह भी कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत-फ्रांस सहयोग हमारे सामरिक गठबंधन का हिस्सा है. यह हमारे दोनों देशों के आपसी विश्वास, बेहद मजबूत भरोसे पर आधारित है. भारत और फ्रांस तुरंत उडान भरने के योग्य 36 राफेल लडाकू विमानों की खरीद के लिए बातचीत कर रहे हैं. इस बारे में अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान इस सौदे की घोषणा की गई थी. हालांकि इस सौदे पर अभी अंतिम मुहर लगनी बाकी है क्योंकि दोनों पक्ष अभी भी इसकी कीमतों को लेकर बातचीत कर रहे हैं. यह करीब 60 हजार करोड रुपये का अनुमानित सौदा है. इस सौदे के बारे में अंतिम क्षणों की वार्ता के लिए फ्रांस का एक उच्च स्तरीय दल अभी यहां आया हुआ है.

फ्रांस कठोर शब्दों में पठानकोट आतंकी हमले की निंदा करता है
पठानकोट आतंकी हमले और भारत में पाकिस्तान से पोषित आतंकी हमले के बारे में एक सवाल के जवाब में ओलोंद ने कहा, ‘‘ फ्रांस कठोर शब्दों में पठानकोट आतंकी हमले की निंदा करता है. भारत ने ऐसे हमलों को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में खडा करने की उचित मांग की है.’ फ्रांस के राष्ट्रपति ने लिखित साक्षात्कार में कहा, ‘‘ भारत और फ्रांस एक तरह के खतरों का सामना कर रहे हैं. हम पर हत्यारे हमला कर रहे हैं जो धार्मिक आधार पर काम करने का दिखावा करते हैं. उनकी असली मंशा व्यापक घृणा फैलाना है. वे हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और हमारी जीवन पद्धति को कमतर करना चाहते हैं. भारत और फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धका को लेकर एकजुट हैं.’

Exit mobile version