कांग्रेस संसद में उठाएगी दलित छात्र की आत्महत्या का मुद्दा : खडगे

हैदराबाद: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने आज कहा कि उनकी पार्टी दलित शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे को संसद में उठाएगी वहीं पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने कल सभी राज्यों की राजधानियों में एक दिन की भूख हडताल करने का फैसला किया है.लोकसभा में कांग्रेस के नेता खडगे ने आज पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 7:59 PM

हैदराबाद: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने आज कहा कि उनकी पार्टी दलित शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे को संसद में उठाएगी वहीं पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने कल सभी राज्यों की राजधानियों में एक दिन की भूख हडताल करने का फैसला किया है.लोकसभा में कांग्रेस के नेता खडगे ने आज पार्टी की तेलंगाना इकाई के नेताओं के साथ हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (चसीयू)का दौरा किया.

खडगे ने कहा, ‘‘ कुलपति और (राजग) सरकार ने शोध छात्र की जान ले ली और उन्होंने मानवाधिकार से इंकार किया, यही कारण है कि हम इसे संसद में उठाना चाहते हैं और पूरे देश से कहना चाहते हैं कि किस प्रकार एचसीयू में अन्याय किया जा रहा है.” उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित रुप से हम इस मुद्दे को उठाएंगे, साथ ही हम इस मुद्दे पर सत्र के लिए रणनीति तैयार करेंगे,क्योंकि हमें अन्य राजनीतिक दलों से भी सलाह मशविरा करना होगा.

यह सिर्फ इस विश्वविद्यालय के हित में नहीं है बल्कि पूरे दलित समुदाय के हित में और देश के हित में भी है.” खडगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘हमेशा स्थिति के अनुसार भावुक और आकर्षक भाषण देते हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘मोदी व्यवहारिक नहीं हैं और गरीब लोगों की ओर नहीं देखना चाहते.” इस बीच विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अप्पा राव पोदिलि को हटाए जाने तथा वेमुला के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिये की मांग करते हुए सात छात्रों के एक नए समूह ने आज अनिश्चिकालीन भूख हडताल शुरू कर दी.

Next Article

Exit mobile version