रसौई गैस सिलिंडर बुक करते समय अब ऑनलाइन भुगतान की सुविधा

नयी दिल्ली : रसोई गैस या एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग के वक्त ही अब उपभोक्ता उसके लिए ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को इस सुविधा की शुरुआत की. प्रधान ने ट्वीट किया , ‘‘ उपभोक्ताओं की सुविधा, पारदर्शिता और कैशलेस लेन देन के उद्देश्य से रसोई गैस (एलपीजी) रीफिल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 7:34 AM

नयी दिल्ली : रसोई गैस या एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग के वक्त ही अब उपभोक्ता उसके लिए ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को इस सुविधा की शुरुआत की. प्रधान ने ट्वीट किया , ‘‘ उपभोक्ताओं की सुविधा, पारदर्शिता और कैशलेस लेन देन के उद्देश्य से रसोई गैस (एलपीजी) रीफिल के लिए अब ‘ऑनलाइन भुगतान सेवा’ शुरूकी गई है. ‘

इससे पहले रसोई गैस ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के लिए ही थी और उपभोक्ताओं को दुकान पर या सिलिंडर की आपूर्ति होने पर नगद भुगतान करना पडता था.

Next Article

Exit mobile version