मुंबई : मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी की न्यायिक हिरासत आठ फरवरी तक बढ़ा दी. वह शीना बोरा हत्याकांड में आरोपियों में से एक है. आर्थर रोड जेल में बंद मुखर्जी (59) की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें मजिस्ट्रेट आर वी एडोन के समक्ष पेश किया गया.
Advertisement
शीना बोरा हत्याकांड : पीटर मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 8 फरवरी तक बढ़ाई गई
मुंबई : मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी की न्यायिक हिरासत आठ फरवरी तक बढ़ा दी. वह शीना बोरा हत्याकांड में आरोपियों में से एक है. आर्थर रोड जेल में बंद मुखर्जी (59) की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें मजिस्ट्रेट आर वी एडोन के समक्ष पेश किया […]
एडोन ने कहा, ‘‘उनकी न्यायिक हिरासत आठ फरवरी तक बढ़ाई जाती है.” मजिस्ट्रेट ने मुखर्जी का वह आवेदन भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने एक विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष खुद को 30 जनवरी को पेश करने की मांग की थी. वह उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी.
पूर्व मीडिया कारोबारी को पिछले साल 19 नवंबर को हत्या की साजिश में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था. वह दो हफ्ते के लिए सीबीआई हिरासत में थे. मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी 2012 में अपनी बेटी शीना की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. इसके अलावा इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और चालक श्यामवर राय भी प्रमुख आरोपी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement