NEWS BASKET : पढ़िए सोमवार की 10 बड़ी खबरें एक जगह

सोमवार को राष्ट्रपति ओलांद का देश के नाम संबोधन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद के साथ कई बिंदुओं पर हुए द्विपक्षीय करार अहम खबरें हैं. इसके अलावा अजहर मसूद से संयुक्त पूछताछ से पाक का इनकार, अमित शाह की पश्चिम बंगाल में रैली व नेताजी के प्रपौत्र का भाजपा में शामिल होना, पद्म पुरस्कारों का एलान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 8:10 PM

सोमवार को राष्ट्रपति ओलांद का देश के नाम संबोधन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद के साथ कई बिंदुओं पर हुए द्विपक्षीय करार अहम खबरें हैं. इसके अलावा अजहर मसूद से संयुक्त पूछताछ से पाक का इनकार, अमित शाह की पश्चिम बंगाल में रैली व नेताजी के प्रपौत्र का भाजपा में शामिल होना, पद्म पुरस्कारों का एलान आदि बड़ी खबरें हैं. तो पढिए आज की दस बड़ी खबरें :

आतंकवाद का इलाज तीखी छूरी से करना होगा : राष्ट्रपति

नयी दिल्‍ली : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने राष्ट्रवासियोंव सैन्य बलों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आतंकवादका इलाज तीखी छूरी से करना होगा. राष्ट्रपति ने कहा कि देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है हमारी आर्थिक व्यवस्था भी मजबूत हो रही है.

हमारा निर्यात प्रभावित हुआ है. हमारे मेन्यूफेकचरिंग सेक्टर को भी परेशानी को सामना करना पड़ा है. हमारे उद्योगों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. 96 करोड़ लोगों तक आधार कार्ड पहुंचा जिससे पारदर्शिता बढ़ी है. इसी तरह बड़ी संख्या में वित्तीय समावेशन का लक्ष्य हासिल हुआ है. पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है इस बीच भी हमारी अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हम 7.3 प्रतिशत विकास दर के लक्ष्य को हासिल कर पा रहे हैं. हालांकि हमारे रुपये की कीमत थोड़ी गिरी है.

विवेकपूर्ण चेतना और हमारे नैतिक जगत का प्रमुख उद्देश्य शांति यह सभ्यता कि बुनियादी और आर्थिक प्रगति का ढाचा है. हमें लोकतंत्र में मांग करना शिकायत करना जारी रखना चाहिए. लोकतंत्र में हर एक व्यक्ति को न्याय का अधिकार है. बगैर किसी ठोस कारण के हमें अहिंसा और असहिष्णुता से खुद को बचाना होगा. भारत समस्याओं को हल करने के लिए नीतियां बना रहा है और कार्य कर रहा है. भारत तेजी से बढ़ रहा है. इस वर्ष उद्योगों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. 19 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते एक विशाल प्रकिया है. सांसद आर्दश ग्राम योजना का लक्ष्य गांवों का विकास है. मनरेगा जैसे योजनाओं पर बढ़ाया गया खर्च ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक बेहतर कदम है. हमारे बीच अक्सर आलोचक होंगे यह भी लोकतंत्र की विशेषता है. लोकतंत्र ने जो हासिल किया है उसकी भी सराहना करनी चाहिए. हम और विकास दर प्राप्त करने की दिशा में आगे हैं. अतीत के प्रति सम्मान हमारी विशेषता है. सभी नागरिकों के लिए न्याय हमारा उदेद्शय है.

भारत-फ्रांस के बीच राफेल पर बनी सहमति, हुए 13 करार

नयी दिल्ली : भारत व फ्रांस के बीच आज 36 राफेल जेट खरीद सौदा सहित कुल 13 क्षेत्रों में द्विपक्षीय करार हुए. ये समझौते कृषि, सिंचाई, स्मार्ट सिटी, रक्षा, रेलवे ट्रैक आदि क्षेत्रों से संबंधित हैं. इस समझौते के बाद दोनों नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने द्विपक्षीय बयान दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि राफेल करार को लेकर जो वित्तीय पक्ष है, उसे हम आपस में सुलझा लेंगे.फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद ने अपने संबोधन में कहा कि हमने विविध क्षेत्र में 13 करार किये हैं और अाज इसके साथ भारत व फ्रांस के रिश्तों की नयी शुरुआत हुई. उन्हाेंने भारत को एक महान राष्ट्र की संज्ञा देते हुए इसके साथ संबंधों को अहम व गौरवपूर्ण बताया. दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई, जहां पीएम मोदी ने ओलांद के सम्मान ने एक गरिमापूर्ण भोज समारोह का भी आयोजन किया था.

इस द्विपक्षीय वार्ता में पहुंचने से पहले आज सुबहफ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद सबसे पहले राजघाट पहुंचे और वहां राष्ट्पिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राष्ट्रपति ओलांदराष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उन्हेंगार्ड ऑफ ऑनरदेकर सम्मानित किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया.

बाद में मोदी व ओलांद ने गुड़गांव में सोलर एलायंससचिवालय का उदघाटन किये, जिसके हिस्सेदार इन दोनों देशों के साथ अमेरिका भी है.

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन : सुप्रीम कोर्टमें याचिका, राष्ट्रपति से शिकायत

नयी दिल्ली :राजनीतिक संकट से जूझ रहे अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश को कांग्रेस पार्टी ने आज उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद आज शाम कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिला. राष्‍ट्रपति से मिलकर अरुणाचल मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इस बाबत बताया कि हमने अरुणाचल के मुद्दे पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है और उनसे इस मामले पर ध्यान देने की अपील की है.

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने बताया, ‘‘हमने शीर्ष अदालत की रजिस्टरी में याचिका दायर की है.’ उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के मुख्य सचेतक बामंग फेलिक्स ने यह याचिका दायर की है और इस पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया गया है.

एक अन्य वकील ने कहा, ‘‘हम डिप्टी रजिस्ट्रार से सूचना का इंतजार कर रहे हैं जो याचिका प्रधान न्यायाधीश के समक्ष पेश करेंगे.’ याचिका में अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की रिपोर्ट और केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश को चुनौती दी गयी है.

पद्म पुरस्कारों की घोषणा

नयी दिल्ली :सुपरस्टार रजनीकांत, रिलायंस समूह के संस्थापक दिवंगत धीरूभाई अंबानी, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और मीडिया कारोबारी रामोजी राव को देश के दूसरे सबसे उंचे नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए चुना गया है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व प्रमुख वी के आत्रे, कैंसर विशेषज्ञ और अडयार कैंसर संस्थान के प्रमुख डॉ. वी शांता, जानीमानी भरतनाट्यम एवं कुचिपुडी नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति, शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी और भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री अविनाश दीक्षित को भी इस साल के गणतंत्र दिवस समारोहों के अवसर पर पद्म विभूषण सम्मान के लिए चुना गया है.

जानेमाने अभिनेता अनुपम खेर, गायक उदित नारायण, पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय, मीडिया घराने बेनेट कोलमैन एंड कंपनी की अध्यक्ष इंदु जैन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, आध्यात्मिक गुरु दिवंगत स्वामी दयानंद सरस्वती एवं स्वामी तेजोमायानंद और भारत में अमेरिका के राजदूत रहे रॉबर्ट ब्लैकविल उन 19 लोगों में शामिल हैं जिन्हें पद्म भूषण के लिए चुना गया है. उद्योगपति पलोनजी शपूरजी मिस्त्री, मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आर सी भार्गव और प्रख्यात वास्तुकार हफीज कॉंट्रैक्टर भी पद्म भूषण के लिए चुने गए लोगों में शामिल हैं.

ममता ने बंगाल में परिवर्तन नहीं पतन किया : अमित शाह

कोलकाता :भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज ने आज पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रैली को संबोधित किया. दोबारा पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद शाह की यह पहली जनसभा थी. इस रैली में अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ममता जी ने यहां कोई परिवर्तन नहीं किया है सिर्फ पतन किया है. वोट बैंक की राजनीति के कारण बंगाल को देशविरोधी गतिविधियों का केंद्र बनाकर रख दिया गया है. पहले हथियार और जाली नोट उत्तर भारत से होकर देश में प्रवेश करते थे अब पश्चिम बंगाल के रास्ते से आ रहे हैं.

सारधा घोटाले पर भी अमित शाह ने ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा, राज्य में चीटफंड से गरीब लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है. 17 लाख परिवार ममता बनर्जी से पूछ रहे हैं, हमारा पैसा कहां गया. बंगाल की जनता सब समझती है ममता बनर्जी की करोड़ों की पेटिंगसारधाके मालिक ने खरीदी थी. सबको पता है यह ममता बनर्जी की मिलीभगत के साथ हुआ है. अमित शाह के समक्ष आज नेताजी के प्रपौत्र चंद्र बोस भाजपा में शामिल हो गये. बाद में उन्होंने कहा कि उनके चुनाव लड़ने या राजनीतिक भविष्य का फैसला भाजपा नेतृत्व करेगा.

भारतीय एजेंसियों को नहीं मिली अजहर मसूद से पूछताछ की अनुमति

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें भारत ने अजहर मसूद समेत अन्य आतंकियों से पूछताछ की इच्छा जतायी थी. पाकिस्तान ने कहा, भारतीय एजेंसियों को पाकिस्तान आकरअजहर मसूदसे पूछताछ की इजाजत देना संभव नहीं है. दो जनवरी को पठानकोट एयरबेस परहुए हमले को लेकर पाकिस्तान ने आतंकी अजहर मसूद और कुछ लोगों से पूछताछ जरूर की लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला.

द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के उच्च पदों पर बैठे सूत्रों ने यह जानकारी दी है जिसमें भारत के प्रस्ताव को सिरे से खारिज करने की बात सामने आ रही है. पाकिस्तान ने साफ शब्दों में कह दिया कि भारतीय एजेंसियों को पाकिस्तान आकर मसूद अजहर समेत दूसरे दूसरे आतंकियों से पूछताछ की इजाजत नहीं दी जा सकती. ध्यान रहे कि मौलाना अजहर मसूद को भारत ने 1999 में इंडियन एयरलाइंस का विमान अपहरण किये जाने के बाद जेल से रिहा किया था. उस विमान में 155 यात्री सवार थे.

खालिदा जिया के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज

ढाका :पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के मुक्ति संग्राम के शहीदों के खिलाफ कथित ‘दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियां’ करने पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं विपक्ष की नेता बेगम खालिदा जिया के विरुद्ध आज देशद्रोह का एक मामला दर्ज किया गया जबकि एक अदालत ने उन्हें पेशी के लिए तलब किया. एक अदालती अधिकारी ने बताया, ‘उनकी गिरफ्तारी की अपील करते हुए आज सुबह मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (ढाका) की अदालत में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.’ अदालत ने इस मामले पर संक्षिप्त सुनवाई के बाद खालिदा को खुद पेश होने के लिए तलब किया.

एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘अदालत ने उन्हें (खालिदा को) सम्मन भेजा. उन्हें 1971 के मुक्ति संग्राम के शहीदों की संख्या पर उनकी दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियों पर देशद्रोह के आरोप का सामना करने के लिए 3 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है.’ उल्लेखनीय है कि पिछले साल 21 दिसंबर को एक परिचर्चा में 70 साल की खालिदा ने 1971 के मुक्ति संग्राम में मृतकों की संख्या पर ‘शंका जतायी थी.’

अफवाह निकली जेट एयरवेज में बम की खबर

नयी दिल्‍ली :दिल्‍ली से काठमांडू जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की खबर महज अफवाह निकली. बम की खबर मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गये और फ्लाइट को खाली कराया गया. तलाशी के बाद विमान के अंदर से कोई भी संदिग्‍ध वस्‍तु नहीं मिली.

इधर जांच अधिकारी फोन कॉल करने वाले शख्‍स की तलाश कर रही है. गौरतलब हो कि दोपहर 12 बजे सुरक्षा अधिकारियों को फोन कॉल आया और जानकारी दी गयी कि फ्लाइट के अंदर एक सीट के निचे गिफ्ट बॉक्‍स रखा गया है. कॉल आने के बाद फ्लाइट संख्या 9W-260 से सभी यात्रियों औऱ क्रू मेंबर को उतारा गया.

पटना में इंदौर की युवती की गोलीमार कर हत्या

पटना :पटना जिला के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में आज दिन दहाड़े एक युवती की संभवत: प्रेम प्रसंग को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस अधीक्षक पूर्वी डी स्याली ने बताया कि मृतक युवती का नाम सृष्टि (23) है जो कि एक ॲाटोरिक्शा पर सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रही थी. उन्होंने बताया कि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर निवासी रजनीश कुमार नामक एक युवक द्वारा उक्त युवती की प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गयी है जो कि इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. स्याली ने बताया कि पीडित युवती उक्त युवक से मिलने पटना आयी थी और उसपर गोलीबारी उस समय की गयी जब वह रेलवे स्टेशन जा रही थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उक्त युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरु कर दिया है.

सानिया व बोपन्नकी जोड़ी क्वार्टर फाइनल मेंपहुंची

मेलबर्न : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने आज यहां अपने साझेदारों के साथ मिलकर विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

जीत के रिकार्ड क्रम को आगे बढ़ा रही सानिया और स्विट्जरलैंड की उनकी जोडीदार मार्टिना हिंगिस ने एकतरफा मुकाबले में एक घंटे और 21 मिनट में रुस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा और इटली की रोबर्टा विंची को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया.यह शीर्ष वरीय जोड़ी अगले दौर में अमेरिका की अन्ना लेना ग्रोएनफेल्ड और जर्मनी की कोको वांदेवेघे की 12वीं वरीय जोड़ी से भिड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version