23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में तीन स्मार्ट सिटी विकसित करने में फ्रांस करेगा मदद

नयी दिल्ली : फ्रांस ने आज स्वच्छ और सतत विकास की भारत की महत्वाकांक्षी योजना के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और उसकी मदद से चंडीगढ़, पुडुचेरी और नागपुर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा. इस संबंध में फ्रांसीसी विकास एजेंसी ने केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और (नागपुर के […]

नयी दिल्ली : फ्रांस ने आज स्वच्छ और सतत विकास की भारत की महत्वाकांक्षी योजना के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और उसकी मदद से चंडीगढ़, पुडुचेरी और नागपुर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा. इस संबंध में फ्रांसीसी विकास एजेंसी ने केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और (नागपुर के लिए) महाराष्ट्र सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद के बीच बातचीत के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया ‘‘दोनों नेताओं ने स्वच्छ और सतत विकास में सहयोग के लिए तथा स्मार्ट सिटी विकसित करने की भारत की महत्वाकांक्षी योजनाओं में अपनी महत्वपूर्ण भागदारी के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.” इसी भावना के चलते दोनों नेताओं ने तीन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए जाने का स्वागत किया और एएफडी (विकास के लिए फ्रांसीसी एजेंसी) तथा भारत सरकार के बीच पुडुचेरी में शहरी जल एवं स्वच्छता संबंधी वित्तीय परियोजनाओं के लिए समन्वय का प्रस्ताव किया.

संयुक्त बयान में कहा गया है कि उन्होंने ‘इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड’ (ईपीआई) और नौ फ्रांसीसी कंपनियों के बीच भागीदारी का स्वागत किया जो भारत में बड़ी अवसंरचना परियोजनाओं में सहयोग करेंगी. मोदी सरकार की बड़ी योजना स्मार्ट सिटी मिशन के अनुसार, देश भर में 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगी.

इन शहरों में मूल भूत सुविधाओं में सुधार, पर्यावरण के अनुकूल परिवहन प्रणाली, ई प्रशासन सहित अन्य सुविधाएं होंगी जिन्हें राज्य केंद्रीय मदद से विकसित करेंगे. इस माह 20 शहरों का चयन किया जाएगा और अगले दो साल में 40-40 शहरों को मंजूरी मिलेगी. दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और उसके प्रचार प्रसार के लिए तथा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने के लिए भारतीय और फ्रांसीसी संस्थानों द्वारा की जा रही पहलों की प्रगति पर भी संतोष जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें