स्याही हमला : केजरीवाल के कार्यक्रम में स्याही वाली कलम की अनुमति नहीं
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर हाल में हुए स्याही हमले से सीख लेते हुए दिल्ली पुलिस ने आज एहतियात के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में स्याही वाले कलमों को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी. एक युवती ने 17 जनवरी को सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल पर स्याही फेंका था, जिसमें […]
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर हाल में हुए स्याही हमले से सीख लेते हुए दिल्ली पुलिस ने आज एहतियात के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में स्याही वाले कलमों को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी.
एक युवती ने 17 जनवरी को सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल पर स्याही फेंका था, जिसमें अदालत ने दिल्ली पुलिस को भी लपेटा. अदालत ने कहा था कि घटना ‘‘सुरक्षा में लापरवाही का स्पष्ट मामला” है और बल ने उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार रवैया नहीं अपनाया.
उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आज गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि थे. एक सुरक्षाकर्मी ने कहा, ‘‘हम स्याही वाली कलम अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दे रहे. जांच के दौरान अगर किसी के पास कलम मिली थी तो, उन्हें उसे बाहर ही छोड़ने को कहा गया.” मुख्यमंत्री पर स्याही फेंके जाने के मामले में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर सुरक्षा को लेकर कडे हमले किए थे. बाद में दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी. एस. बस्सी ने ‘सुरक्षा में खामी’ के आप के आरोपों को खारिज किया है.