Loading election data...

खड्ड में गिरी बस, 10 की मौत

शिलांग : मेघालय के ईस्ट जंतिया हिल्स जिले में देर रात एक रात्रिकालीन सेवा बस गहरे खड्ड में गिर गयी, जिसके कारण कम से कम 10 लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक स्पिल थामर ने पीटीआइ भाषा को बताया कि गुवाहाटी से आ रही नाइट-सुपर बस हेलाकंदी जा रही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 3:21 PM

शिलांग : मेघालय के ईस्ट जंतिया हिल्स जिले में देर रात एक रात्रिकालीन सेवा बस गहरे खड्ड में गिर गयी, जिसके कारण कम से कम 10 लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक स्पिल थामर ने पीटीआइ भाषा को बताया कि गुवाहाटी से आ रही नाइट-सुपर बस हेलाकंदी जा रही थी. रात लगभग डेढ़ बजे यह सोनापुर के पास स्थित तोंगसेंग गांव में एक 100 फुट गहरे खड्ड में गिर गयी.

उन्होंने कहा कि 10 पुरुष यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी. घायलों में चार महिलाएं शामिल हैं.

थामर ने कहा कि सभी घायलों को ख्लीहरियात सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र ले जाया गया. वहां से उन्हें वेस्ट जंतिया हिल्स जिले के जिला मुख्यालय जोवाई और राज्य की राजधानी शिलांगस्थित अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि बचाव दल शवों को लेकर आए हैं, जिनकी पहचान होनी बाकी है.

असम के हेलाकंदी के जिला प्रशासन के अधिकारी मृतकों की पहचान के लिए तोंगसेंग रवाना हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version