नियंत्रण रेखा, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत, पाकिस्तान के सैनिकों के बीच मिठाइयों का अदान प्रदान

श्रीनगर/जम्मू: गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों का अदान प्रदान किया जहां कुछ महीने पहले दोनों के बीच गोलीबारी होती थी. रक्षा सूत्रों ने श्रीनगर में बताया कि कश्मीर के तंगधार सेक्टर के तीतवाल स्थित श्रीनगर…मुजफ्फराबाद रोड पर कमान चौकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 9:26 PM

श्रीनगर/जम्मू: गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों का अदान प्रदान किया जहां कुछ महीने पहले दोनों के बीच गोलीबारी होती थी.

रक्षा सूत्रों ने श्रीनगर में बताया कि कश्मीर के तंगधार सेक्टर के तीतवाल स्थित श्रीनगर…मुजफ्फराबाद रोड पर कमान चौकी पर दोनों देशों के सैनिकों ने मिठाइयों का आदान प्रदान किया . रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मिठाइयों का आदान…प्रदान पुंछ..रावलकोट पार बिंदु और जम्मू के कृष्णा घाटी सेक्टर के मेंधरहॉट स्प्रिंग पार बिंदु पर भी किया गया.मिठाइयों का आदान…प्रदान जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी किया गया.कुछ महीने पहले तक नियंत्रण रेखा और अंतराराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच बार..बार गोलीबारी होती थी.

Next Article

Exit mobile version