इस साल विशेष विकास परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया जाएगा: खट्टर

गुडगांव : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आज कहा कि आगामी एक नवंबर से राज्य के अपने अस्तित्व के स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही इस साल विशेष विकास परियोजनाओं और कल्याण कार्यक्रमों का कार्यान्वयन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आज यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने के बाद सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 6:11 AM
गुडगांव : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आज कहा कि आगामी एक नवंबर से राज्य के अपने अस्तित्व के स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही इस साल विशेष विकास परियोजनाओं और कल्याण कार्यक्रमों का कार्यान्वयन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने आज यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपायुक्त अपने अपने जिलों की ‘विकास निर्देशिका’ ऑनलाइन मंच पर डालेंगे ताकि लोग इन परियोनाओं एवं योजनाओं से अवगत हों.
उन्होंने लोगों को इस साल 10, 17 और 24 जनवरी को पंजायती राज संस्थानों के लिए हुए तीन चरण के चुनाव के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी.
खट्टर ने कहा कि स्वच्छ छवि वाले शिक्षित प्रतिनिधि निर्वाचित हुए और लोगों ने सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थान अधिनियम में किए गए संशोधनों का पूरी तरह से समर्थन किया.

Next Article

Exit mobile version