तमिलनाडु : पाक जलडमरु स्थिति द्वीप कच्चाथिवु में तिरंगा फहराने के लिए जाते हुए 11 व्यक्तियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि ये लोग एक हिंदू संगठन ‘‘हिंदू इझुची पेरावई’ से संबंधित हैं.
पुलिस ने बताया कि यह समूह दो कारों से यहां से 150 किमी दूर तंजावुर से रामेश्वरम जा रहा था और उसकी योजना तिरंगा फहराने के लिए नौका से कच्चाथिवु जाने की थी. सूचना मिलने के बाद इन्हें रोका गया और गिरफ्तार कर लिया गया.