पादरी ने रिश्वत मांगी, सात लाख रूपए के चेक के साथ गिरफ्तार

वडोदरा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपने चर्च के प्रबंधन द्वारा संचालित गोधरा के एक स्कूल में शिक्षक के पद पर नियुक्ति कराने के लिए कथित रुप से सात लाख रपए की रिश्वत लेने के आरोप में आज एक स्थानीय पादरी को गिरफ्तार कर लिया. यहां के फतेहगंज इलाके में स्थित सेंटेनरी मेथोडिस्ट चर्च से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 6:36 AM
वडोदरा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपने चर्च के प्रबंधन द्वारा संचालित गोधरा के एक स्कूल में शिक्षक के पद पर नियुक्ति कराने के लिए कथित रुप से सात लाख रपए की रिश्वत लेने के आरोप में आज एक स्थानीय पादरी को गिरफ्तार कर लिया.
यहां के फतेहगंज इलाके में स्थित सेंटेनरी मेथोडिस्ट चर्च से सम्बद्ध पादरी साइमन ब्रेनर्ड को कथित रुप से शिकायकर्ता ईश्वरभाई पटेलिया से सात लाख रपए का चेक लेते समय चर्च परिसर में पकडा गया.
ब्रेनर्ड ने पटेलिया के बेटे जरसन को चर्च द्वारा संचालित एक हाई स्कूल में शिक्षक पद पर नियुक्त कराने के लिए रिश्वत मांगी थी.
एसीबी के सहायक निदेशक पी आर गहलोत ने कहा कि एसीबी ने पटेलिया की शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर पादरी को चेक लेते समय गिरफ्तार किया.
एसीबी पुलिस निरीक्षक कल्पेश सोलंकी ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत ब्रेनर्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

Next Article

Exit mobile version