Loading election data...

हरियाणा के गांवों में गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में लडकियों ने फहराया तिरंगा

चंडीगढ : हरियाणा के गांवों के स्कूलों में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान पढाई में अव्वल आने वाली छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने का सम्मान दिया गया. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ कार्यक्रम को बढावा देने के लिए फैसला लिया था कि कि राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 7:14 AM

चंडीगढ : हरियाणा के गांवों के स्कूलों में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान पढाई में अव्वल आने वाली छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने का सम्मान दिया गया.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ कार्यक्रम को बढावा देने के लिए फैसला लिया था कि कि राज्य के गांवों की सबसे ज्यादा शिक्षित लडकियां गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने गांवों में होने वाले स्कूल स्तर के कार्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी.

राज्य के शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा गांवों एवं सभी वार्ड की 22 जनवरी, 2015 से 22 जनवरी, 2016 के बीच जन्मी सभी लडकियों को ‘मेरा पहला गणतंत्र उत्सव’ कार्यक्रम के तहत गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version