नयी दिल्ली : ‘‘गणतंत्र दिवस मुबारक हो। मैं आपके जैसे लाखों पुलिस कर्मियों के साहस और सेवा को सलाम करता हूं.’ एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वह व्यक्तिगत एसएमएस है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस बलों और अर्द्धसैनिक बलों के 18 लाख कर्मियों को भेजा. यह संदेश प्राप्त करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह संदेश सरकार के ‘‘बल्क एसएमएस पूल’ से भेजा गया और ‘‘डीजेड-पीएममोदी’ सेंडर लिंक से हासिल किया गया. राज्य और केंद्र सरकारों के अधीन काम करने वाले महानिदेशक रैंक के अधिकारी से लेकर सिपाही तक को भेजा गया यह संदेश प्रधानमंत्री की उनसे जुडने की पहल का हिस्सा था.
इस एसएमएस पर दिया गया लिंक संदेश प्राप्तकर्ता को मोदी के एंड्रॉयड आधारित मोबाइल फोन एप्लीकेशन से जोडता है जो कि प्रधानमंत्री के तौर पर उनके भाषणों और आधिकारिक गतिविधियों का एक कोष है. यह संभवत: पहली बार है जब देश के किसी प्रधानमंत्री ने एक ही बार में देश भर के सभी पुलिस कर्मियों के साथ सीधा संवाद किया.
पिछले साल दिसंबर में गुजरात में हुए तीन दिवसीय डीजीपी सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के प्रत्येक पुलिसकर्मी को शुभकामनाएं देने की अपनी इच्छा जाहिर की थी. सम्मेलन के बाद उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र के पुलिस महानिदेशकों तथा अन्य पुलिस संस्थानों के प्रमुखों से सभी पुलिस कर्मियों के संपर्क नंबर अपने कार्यालय में 26 जनवरी से पहले भेजने को कहा था ताकि वह गणतंत्र दिवस पर उनके फोनों पर एसएमएस भेज सकें.