आज से 10 दिन की छुट्टी पर केजरीवाल
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से 10 दिनों की छुट्टी पर जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार खांसी और मधुमेह के पुराने मर्ज से परेशान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर बेंगलुरु स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में जा रहे हैं जहां आज से अगले दस दिन तक वह नेचुरोपैथी से […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से 10 दिनों की छुट्टी पर जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार खांसी और मधुमेह के पुराने मर्ज से परेशान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर बेंगलुरु स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में जा रहे हैं जहां आज से अगले दस दिन तक वह नेचुरोपैथी से अपना इलाज कराएंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि केजरीवाल जिंदल नेचर क्योर इंस्टीट्यूट में इलाज कराने जा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल भी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मार्च में उन्होंने 12 दिन तक इसी संस्थान में इलाज कराया था जिसके बाद उनकी खांसी और मधुमेह के स्तर पर काबू पाया गया था.
पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री को फिर से बीमारी परेशान देखा जा रहा है जिसके कारण उन्होंने फिर इस संस्थान की शरण में जाने का फैसला लिया है. पहले वह दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बेंगलुरु जाने वाले थे लेकिन ऑड-इवन नंबर नियम के कारण उन्होंने बेंगलुरु जाने का फैसला उस वक्त टाल दिया.
बताया जा रहा है कि उनकी अनुपस्थिति में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली की कमान संभालेंगे.