छुट्टी पर गए केजरीवाल के घर के बाहर सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन
नयी दिल्ली : वेतन एवं भत्तों के भुगतान के लिए ‘तत्काल’ धन जारी करने की मांग करते हुए नगर निगम के सफाईकर्मियों ने बडी संख्या में एकत्र होकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मांग पूरी न होने पर सफाईकर्मियों ने ‘अनिश्चितकालीन’ हडताल पर जाने की धमकी दी. वहीं दूसरी […]
नयी दिल्ली : वेतन एवं भत्तों के भुगतान के लिए ‘तत्काल’ धन जारी करने की मांग करते हुए नगर निगम के सफाईकर्मियों ने बडी संख्या में एकत्र होकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मांग पूरी न होने पर सफाईकर्मियों ने ‘अनिश्चितकालीन’ हडताल पर जाने की धमकी दी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से 10 दिनों की छुट्टी पर हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार खांसी और मधुमेह के पुराने मर्ज से परेशान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर बेंगलुरु स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में जा रहे हैं जहां आज से अगले दस दिन तक वह नेचुरोपैथी से अपना इलाज कराएंगे.
मजदूर विकास संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष संजय गहलोत ने कहा, ‘‘दो-तीन माह से कर्मचारियों को उनके वेतन नहीं मिले हैं. बार-बार अनुरोध करने के बावजूद हमारी मांगें सुनी नहीं गईं। इसलिए हमने यहां विरोध प्रदर्शन किया। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो हम अनिश्चितकाल तक काम रोक देंगे।” गहलोत ने दावा किया कि तीनों नागरिक निकायों के कर्मचारियों ने केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.