नयी दिल्ली से काठमांडू जाने वाले दो विमान में बम की धमकी, सुरक्षा जांच में निकली अफवाह
नयी दिल्ली : नयी दिल्ली से काठमांडू जाने वाली दो फ्लाइटों में आज बम की धमकी के बाद सुरक्षा बल उसकी जांच कर रहे हैं और पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं. यह धमकी वीओआइपी कॉल के जरिये मिली है, जिसके नंबर की तुरंत पड़ताल करना मुश्किल है. धमकी में कहा गया कि एयर […]
नयी दिल्ली : नयी दिल्ली से काठमांडू जाने वाली दो फ्लाइटों में आज बम की धमकी के बाद सुरक्षा बल उसकी जांच कर रहे हैं और पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं. यह धमकी वीओआइपी कॉल के जरिये मिली है, जिसके नंबर की तुरंत पड़ताल करना मुश्किल है. धमकी में कहा गया कि एयर इंडिया की फ्लाइट के लैपटाॅप में बम है. बम की धमकी के बाद विमानों को वापस बुला लिया गया व जांच शुरू की गयी.जांच के बाद यह खबर झूठी निकली और फिर दोनों विमानों को काठमांडू के लिए रवाना कर दिया गया.
दिल्ली से काठमांडू जाने वाली एयरइंडिया की फ्लाइट एआइ 215 व जेट एयरवेज की फ्लाइट 9डब्ल्यू260 में बम होने की धमकी मिली है. दोनों एयरवेज ने इस संबंध में बयान जारी किया है. एयरइंडिया ने अपने बयान में कहा है कि एआइ 215 फ्लाइट में बम की सूचना के बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा जांच की जा रही है, हम विमान के उड़ान से पहले सुरक्षा क्लियरेंस की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
वहीं, जेट एयरवेज ने अपने बयान में कहा है कि फ्लाइट 9डब्ल्यू260 के सिक्यूरिटी अलर्ट के बाद 122 यात्रीवसात क्रू मेंबरप्रतीक्षा कर रहे हैं.सभी यात्रीसुरक्षित हैं.