जम्मू-कश्मीर और उग्रवाद प्रभावित राज्यों में 17 नयी रिजर्व बटालियन बनाने को मंजूरी

नयी दिल्‍ली : आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने के लिए केंद्र सरकार की कैबिनेट में आज एक बड़ा फैसला लिया गया. फैसले के तहत जम्मू-कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित सभी राज्यों में 17 भारतीय रिजर्व बटालियन गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. खबर है कि सभी बटालियन में करीब 1000 जवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 5:31 PM

नयी दिल्‍ली : आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने के लिए केंद्र सरकार की कैबिनेट में आज एक बड़ा फैसला लिया गया. फैसले के तहत जम्मू-कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित सभी राज्यों में 17 भारतीय रिजर्व बटालियन गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.

खबर है कि सभी बटालियन में करीब 1000 जवान शामिल होंगे. इस तरह से 17 हजार नये जवानों की भर्ती की जाएगी. इन जवानों पर ही इन राज्‍यों में नक्‍सल अभियान की जिम्‍मेदारी होगी. ज्ञात हो लंबे समय से इसके लिए मांग की जा रही थी. कैबिनेट के फैसले के अनुसार 17 बटालियन में युवाओं की भर्ती की जाएगी.

गौरतलब हो कि जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवाद की समस्‍या देश के लिए बड़ी समस्‍या बन गयी है वहीं झारखंड़ और छत्तीसगढ़ जैसे राज्‍यों में नक्‍सली बड़ी समस्‍या बन गये हैं. इसी को ध्‍यान में रखते हुए केंद्र सरकार की कैबिनेट में यह बड़ा फैसला लिया गया.

Next Article

Exit mobile version