भाजपा विधायक ने पूर्व कांग्रेस सांसद को कहा, याद करा देंगे छठी का दूध
शाजापुर : मध्य प्रदेश के शाजापुर में नपा उपाध्यक्ष समेत भाजपा पार्षदों के पद ग्रहण समारोह में बुधवार को विधायक अरुण भीमावद ने पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा को खुले मंच से धमकी दी है. उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सज्जनसिंह वर्मा को छठी का दूध याद करा देने की धमकी दी है. इस […]
शाजापुर : मध्य प्रदेश के शाजापुर में नपा उपाध्यक्ष समेत भाजपा पार्षदों के पद ग्रहण समारोह में बुधवार को विधायक अरुण भीमावद ने पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा को खुले मंच से धमकी दी है. उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सज्जनसिंह वर्मा को छठी का दूध याद करा देने की धमकी दी है. इस संबंध में एक निजी चैनल से बात करते हुए अरुण भीमावद ने आज कहा हमने धमकी नहीं दी है बल्कि चेतावनी दी है. कांग्रेस यदि अभ्रद्र रुप से पेश आता है तो उसकर जवाब भाजपा कार्यकर्ता उसी रुप में देंगे.
चैनल पर अरुण भीमावद और सज्जनसिंह वर्मा ने एक दूसरे पर बहुत से आरोप लगाए. सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि मै एक दलित हूं इसलिए मेरे बारे में यह सब कहा जाता है. उन्होंने कहा कि मैं एसपी के समक्ष इसकी शिकायत करुंगा और मानहानि का केस दर्ज करवाउंगा. सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि ये लोग नाथू राम गोडसे की सोच के हैं इसलिए उसी तरह का व्यवहार कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद वर्मा ने 17 जनवरी को नपाध्यक्ष व कांग्रेसी पार्षदों के पदभार समारोह में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी को हुई एक साल की सजा और विधायक भीमावद पर चल रहे एक मामले को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी जिससे भाजपा कार्यकर्ता नाराज थे. वर्मा के इस बयान से भड़के भाजपा नेताओं ने बुधवार को अपनी भडास निकाली. विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि जिसे जो भाषा समझ में आती है, उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा. जो लोग भाजपा कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं करते उन्हें इतनी मार लगेगी कि उनके घर वाले भी नहीं पहचान सकेंगे.