कोयला घोटाला : पूर्व मंत्री संतोष बगरोडिया ने संयुक्त मुकदमा चलाने के अनुरोध का विरोध किया
नयी दिल्ली : पूर्व कोयला राज्यमंत्री संतोष बगरोडिया ने कोयला घोटाला से जुड़े तीन मामलों में आरोपी व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल द्वारा एक विशेष अदालत में संयुक्त मुकदमा चलाने के संबंध में किए गए अनुरोध का विरोध किया है. कोयला घोटाला के एक मामले में जायसवाल, राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा एवं अन्य के साथ आरोपी […]
नयी दिल्ली : पूर्व कोयला राज्यमंत्री संतोष बगरोडिया ने कोयला घोटाला से जुड़े तीन मामलों में आरोपी व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल द्वारा एक विशेष अदालत में संयुक्त मुकदमा चलाने के संबंध में किए गए अनुरोध का विरोध किया है.
कोयला घोटाला के एक मामले में जायसवाल, राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा एवं अन्य के साथ आरोपी बगरोडिया के वकील ने अदालत को बताया कि वह तीन मामलों को मिलाए जाने के खिलाफ हैं. वकील ने विशेष सीबीआई जज भरत पाराशर को बताया कि वह जायसवाल की अर्जी पर लिखित जवाब नहीं देंगे, बल्कि मौखिक रुप से जिरह करेंगे.
बगरोडिया के अलावा, सेवानिवृत्ति सरकारी अधिकारी एल.एस. जनोटी ने भी जायसवाल के अनुरोध का विरोध किया और उनके वकील ने कहा कि वह इस पर मौखिक रुप से जिरह करेंगे. हालांकि, पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता सहित अन्य आरोपियों ने इस अनुरोध का यह कहते हुए समर्थन किया कि यदि इन मामलों को मिलाकर सुनवाई की जाए, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 10 फरवरी तय की है.