20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा ने गीता के माता-पिता की खोज में मदद के लिए नीतीश को पत्र लिखा

नयी दिल्ली: गीता के माता-पिता को खोजने के प्रयासों के तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मदद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. बोलने और सुनने में अक्षम गीता पिछले महीने ही पाकिस्तान से वापस लौटी है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने बताया कि वर्षों से ली गयी गीता […]

नयी दिल्ली: गीता के माता-पिता को खोजने के प्रयासों के तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मदद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. बोलने और सुनने में अक्षम गीता पिछले महीने ही पाकिस्तान से वापस लौटी है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने बताया कि वर्षों से ली गयी गीता की तस्वीरें, पहचान चिन्ह आदि जैसी जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री को भेज दी गयी हैं और उनसे इन्हें जिला स्तर के अधिकारियों को भेजने का अनुरोध किया गया है.

एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान स्वरुप में कहा, ‘‘उसके माता-पिता का पता लगाने का हमारा प्रयास जारी है. कुछ ही दिन पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उन्हें गीता की जानकारी दी थी.” उन्होंने कहा, ‘‘पत्र में गीता की तस्वीर है कि वह पहले कैसी दिखती थी। हमने उसके पहचान चिन्हों के बारे में विस्तृत जानकारी भेजी है. हमने उसके द्वारा बतायी गयी जानकारी के आधार पर उसके मूल आवास के संभावित स्थानों की सूची भी दी है.”
स्वरुप ने कहा, ‘‘उनसे इस जानकारी को सभी जिलों में तथा वहां से गांवों में भेजने का अनुरोध किया गया है, ताकि गीता के परिवार को खोजने की प्रक्रिया में तेजी लायी जा सके।” गलती से पाकिस्तान पहुंच गयी मूक-बधिर महिला गीता को पिछले वर्ष अक्तूबर में वापस भारत लाया गया। वह फिलहाल बधिरों के लिए इंदौर में बने एक संस्थान में रह रही है.स्वरुप ने कहा, ‘‘उसे बतौर अतिथि गणतंत्र दिवस समारोह में भी बुलाया गया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें