राहुल गांधी पहुंचे हजरत निजामुद्दीन की दरगाह
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उर्स के मौके पर गुरुवार को हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर हाजिरी लगायी. उन्होंने मजार पर चादर और फूल चढ़ाकर जियारत की जिसकी जानकारी राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी. दरगाह पर हाजिरी लगाने से पहले राहुल गांधी उर्स महल में पहुंचे, जहां […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उर्स के मौके पर गुरुवार को हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर हाजिरी लगायी. उन्होंने मजार पर चादर और फूल चढ़ाकर जियारत की जिसकी जानकारी राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी. दरगाह पर हाजिरी लगाने से पहले राहुल गांधी उर्स महल में पहुंचे, जहां ख्वाजा सईद अहमद निजामी ने दस्तारबंदी करके देर रात दरगाह पहुंचे. उन्होंने काफी देर तक वहां बैठकर चल रही कव्वाली का आनंद लिया.
आपको बता दें कि यहां 30 जनवरी तक 712वें उर्स का आगाज बुधवार को हुआ जिसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान समेत कई देशों से बड़ी संख्या में जायरीन यहां पहुंचे. उर्स को लेकर दरगाह को विशेष तौर परसुसज्जितकिया गया है. निजामुद्दीन औलिया का उर्स तकरीर, मुशायरा और कव्वाली के कार्यक्रमों से उर्स के आखिरी दिन तक गुलजार रहेगा.
गौरतलब है कि औलिया के दरबार में सभी धर्मों के लोग जियारत करने पहुंचते हैं जिसके कारण यहां भीड़ बनी रहती है. इसकी ख्याती भारत के अलावा अन्य देशों में भी है.