सोलर घोटाला : सरिता ने सीएम ओमन चांडी के बाद उनके बेटे को भी लपेटा
तिरुवनंतपुरम:सौर घोटालामामले में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडीकोभले आज हाइकोर्ट से भले दो महीने के लिए राहत मिल गयी हो, लेकिन उन पर सोलर पैनल घोटाले में रिश्वत का आरोप लगाने वाली महिला सरिता एस नायर ने अब इस मामले में उनके पुत्र का नाम खींच लिया है. आज उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे […]
तिरुवनंतपुरम:सौर घोटालामामले में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडीकोभले आज हाइकोर्ट से भले दो महीने के लिए राहत मिल गयी हो, लेकिन उन पर सोलर पैनल घोटाले में रिश्वत का आरोप लगाने वाली महिला सरिता एस नायर ने अब इस मामले में उनके पुत्र का नाम खींच लिया है. आज उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री का बेटा भी शामिल हैं. सरिता ने कहा कि इस पूरे मामले से सीएम के बेटे गहरे जुड़े रहे हैं. उन्होंने यह बयान इस मामले की जांच कर रहे आयोग के सामने पेशी से पहले कही. उन्होंने यह भी कहा कि वे सीएम चांडी से मात्र तीन बार नहीं कई बार मिलीहैं. उन्होंने सीएम को उस दावे को खारिज किया कि वे उनसे तीन बार ही मिली हैं. उन्होंने कहा कि कोट्टायम के कार्यक्रम में वे सीएम से मिली थीं और उस दिन उन्होंने उनसे उनके बेटे चांडी ओमन द्वारा बनायी जा रही नयी कंपनी पर बात की थी.
उधर, ओमन चांडी नेआज केरल हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.चांडी ने त्रिशूर विजिलेंस कोर्टकेउस फैसले के खिलाफ हाइकोर्ट में अपील की, जिसमें गुरुवार को सोलर घोटाले में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया था.अदालत ने इस मामले की सुनवाई करते हुए दो महीने के लिए चांडी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने पर रोक लगा दी.
WATCH: DYFI activists protest in Trivandrum, Police use teargas shells to disperse protesters #SolarScamhttps://t.co/kqng2D80YO
— ANI (@ANI) January 29, 2016
इतना ही नहीं सरिता ने राज्य के उर्जा मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्यादन मोहम्मद को भी 40 लाख रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाया है. इस घोटाले को लेकर आज डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन त्रिवेन्द्रम में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. प्रदर्शन के उग्र होने पर पुलिस ने आंसू गैस का उपयोग किया.
इससेपहले केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी सौर घोटाले की एक आरोपी द्वारा उन पर लगाए गए रिश्वत लेने के आरोपों को ‘‘राजनीतिक षडयंत्र’ बताचुकेहैं और इसके लिए बार मालिकों के एक वर्ग को दोषी ठहरा चुके हैं.
इस पूरे मामले में चांडी ने कहा है कि अगर उन पर आरोप साबित हो जायें तो वे इस्तीफा दे देंगे.उधर, तिवेंद्रम में आज वामपंथी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री चांडी के इस्तीफे को लेकर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस उनको तितर बितर करने की कोशिश में जुटी है.