जैसलमेर : पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर में मोर्टार फटने से BSF के तीन जवानों की मौत हो गयी है. जबकि इस घटना में चार जवान घायल भी हुए हैं. हादसा किशनगढ़ फायरिंग रेंज की है. जवान जब अभ्यास कर रहे थे उसी समय मोर्टार फटा और तीन जवान शहीद हो गये.
घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताते चलें कि यहां पहले भी इसी तरह की घटना घट चुकी है. तीन साल पहले 2012 में इसी फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान मोर्टार फटा था. इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी थी, केवल चार जवान घायल हुए थे.
राजस्थान के सीमांत महानिरीक्षक वीआर मेघवाल ने बताया कि फायरिंग रेंज में जवानों के द्वारा मोर्टार का अभ्यास किया जा रहा था. अचानक मोर्टार के फटने के कारण मौके पर ही तीन जवानों की मौत हो गयी और चार जवान घायल हो गये. घायल जवानों की हालत गंभीर है.
मेघवाल ने बताया कि घायलों को फौरन हेलीकॉप्टर से जैसलमेर एवं जोधपुर के सैनिक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी इलाज की जा रही है. इधर सेना ने इस घटना के जांच का आदेश दे दिया है. बताते चलें कि जवान 161वीं बटालियन के थे.