11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकपाल विधेयक लाने को लेकर गंभीर नहीं कांग्रेस: भाजपा

हैदराबाद : भाजपा ने आज आरोप लगाया कि सत्तारुढ़ कांग्रेस लोकपाल विधेयक लाने को लेकर ‘गंभीर नहीं’ है और संप्रग सरकार भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक काफी समय पहले ला सकती थी क्योंकि इस मुद्दे पर आमसहमति थी. भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस लोकपाल (विधेयक) को लेकर गंभीर नहीं है. एक […]

हैदराबाद : भाजपा ने आज आरोप लगाया कि सत्तारुढ़ कांग्रेस लोकपाल विधेयक लाने को लेकर ‘गंभीर नहीं’ है और संप्रग सरकार भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक काफी समय पहले ला सकती थी क्योंकि इस मुद्दे पर आमसहमति थी.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस लोकपाल (विधेयक) को लेकर गंभीर नहीं है. एक साल पहले मई 2012 में ही आमसहमति बन गई थी. डेढ साल में तीन शांतिपूर्ण सत्र आयोजित हुए. वे (कांग्रेस) किसी भी समय विधेयक ला सकते थे. उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से सिफारिशें की गई थीं. ऐसे में, अगर वे सही थे तो वे विधेयक लाते और इसे पारित करते. हम इसे सर्वसम्मति से पारित करने के लिए तैयार थे. लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती थी और इसलिए हमें संदेह है.

लोकपाल को आगे बढाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल राजनीतिक दलों से मतभेद भुलाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ इसे पारित करने की अपील की थी. पृथक तेलंगाना का समर्थन कर रही भाजपा के नेता जावडेकर ने कहा कि पृथक राज्य के मुद्दे पर ही कांग्रेस के इरादे संदेहपूर्ण हैं.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि हमें तेलंगाना मुददे पर कांग्रेस के इरादों पर संदेह है. कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश विधानमंडल को तेलंगाना विधेयक पर अपनी राय भेजने के लिए 23 जनवरी का समय दिया है. संसद का यह सत्र तब तक नहीं चलेगा. इसका मतलब यह हुआ कि विधेयक इस सत्र में नहीं आएगा. मुझेसंदेह है कि वे चुनावों से पहले फरवरी में होने वाले सत्र में विधेयक लेकर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें