महात्मा गांधी के हत्यारे पर लिखी किताब के विमोचन पर विवाद
पणजी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के ही दिन उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे पर आधारित पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम को लेकर मामला गर्माता जा रहा है. गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने इस कार्यक्रम का विरोध किया है वहीं गोवा सरकार ने विमोचन के लिए अपने परिसरों के इस्तेमाल की इजाजत देने से साफ […]
पणजी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के ही दिन उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे पर आधारित पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम को लेकर मामला गर्माता जा रहा है. गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने इस कार्यक्रम का विरोध किया है वहीं गोवा सरकार ने विमोचन के लिए अपने परिसरों के इस्तेमाल की इजाजत देने से साफ इनकार किया है.
शुक्रवार को गोवा की भाजपा सरकार ने शनिवार को महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि पर उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे पर लिखी गई एक किताब के विमोचन के लिए अपने परिसरों के इस्तेमाल की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. गोवा सरकार ने यह निर्णय संभवत: एक स्थानीय राजनीतिक संगठन के विरोध के बीच किसी संभावित विवाद से बचने के लिए किया. बहरहाल, ‘नाथूराम गोडसे – दि स्टोरी ऑफ ऐन असैसिन’ नाम की किताब लिखने वाले अनूप सरदेसाई ने कहा कि वह किसी और जगह पर किताब का विमोचन कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
मडगाव स्थित सरकारी रविंद्र भवन को शुक्रवार देर शाम भेजे गए एक पत्र में दक्षिण जिला कलक्टर प्रमोद शिंदे ने भवन प्रबंधन से कहा कि वह किताब के विमोचन की इजाजत न दे. गौरतलब है कि रविंद्र भवन में ही इस किताब का विमोचन होना था. सरदेसाई ने कहा, ‘‘मुझे रविंद्र भवन से एक ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया था कि विशेष परिस्थितियों के कारण जगह का इस्तेमाल पुस्तक विमोचन के लिए नहीं करने दिया जाएगा.” उन्होंने कहा कि वह किसी और जगह पर किताब का विमोचन कार्यक्रम आयोजित करेंगे.