MCD की हड़ताल जारी, दिल्ली सरकार ने गंदगी साफ करने के लिए किया टास्क फोर्स का गठन
नयी दिल्ली : दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज जानकारी देते हुए कहा कि उनके मंत्रालय की ओर से एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो सफाई के कार्य को अंजाम देंगे और राजधानी दिल्ली को गंदगी के अंबार से मुक्ति दिलायेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग की […]
नयी दिल्ली : दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज जानकारी देते हुए कहा कि उनके मंत्रालय की ओर से एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो सफाई के कार्य को अंजाम देंगे और राजधानी दिल्ली को गंदगी के अंबार से मुक्ति दिलायेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग की ओर से 100 गाडियों की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक गाड़ी में दस कर्मचारियों को सफाई कार्य के लिए रखा गया है.
आपको बता दें कि बकाया राशि का भुगतान न किए जाने के विरोध में दिल्ली सरकार के खिलाफ तीन नगर निकायों के कर्मचारियों द्वारा शुरू किया गया विरोध प्रदर्शन शनिवार को लगातार चौथे दिन भी जारी है. कल प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री गोपाल राय के घर के बाहर कूड़ा फेंक अपना रोष व्यक्त किया. इससे पहले प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भी कूड़ा फेंक चूके हैं.
दिल्ली के तीनों नगर निगमों के साथ-साथ निजी अस्पतालों के वरिष्ठ डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मियों ने राष्ट्रीय राजधानी के सफाई कर्मचारियों के आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए आज से हडताल पर हैं. एमसीडी कर्मचारियों के यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष राजेंद्र मेवाती ने कहा शुक्रवार को कहा कि यूनाइटेड फ्रंट की ओर से की जा रही हडताल में शनिवार से अस्पतालों, पोली-क्लिनिकों और औषधालयों के डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल कर्मी भी शामिल होंगे.
नगर निगम डॉक्टर संघ के अध्यक्ष डॉ. आर आर गौतम ने बताया कि उन्होंने उत्तर दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को नोटिस देकर ऐलान कर दिया है कि वे एमसीडी कर्मचारियों के यूनाइटेड फ्रंट के बैनर तले शनिवार से हडताल में शामिल हो रहे हैं.