दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला रही BJP : AK
नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल काआज चौथा दिन है. हड़ताल की वजह से दिल्लीके कई इलाकों में कूड़े का ढेर लगगयाहै. इन सबके बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला रही है, आप […]
नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल काआज चौथा दिन है. हड़ताल की वजह से दिल्लीके कई इलाकों में कूड़े का ढेर लगगयाहै. इन सबके बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला रही है, आप सरकार उसे साफ करा रही है. उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी राजनीतिहै. मेरी जनता से अपील की कूड़ा साफ करने में मदद करें.
भाजपा दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला रही है, आप सरकार उसे साफ़ करा रही है।अपनी अपनी राजनीति। मेरी जनता से अपील की कूड़ा साफ़ करने में मदद करें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2016
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक अन्य में ट्वीट में कहा कि मेरी भाजपा और कांग्रेस के साथियों से भी विनती है की सरकार के साथ कूड़ा साफ करने में मदद करें. जनता को तकलीफ ना होने दें. मुख्यमंत्री ने अपने एक और में कहा कि नगर निगम कर्मचारियों को उनकी तनखा जल्द मिलनी चाहिए. उन्होंने काम किया है और अपना हक मांग रहे हैं. भीख नहीं मांग रहे है. उन्होंने कहा कि हम कह रहे हैं की पूरे साल का सारा पैसाएमसीडी को दे दियाहैऔर भाजपा कह रही है नहीं दिया. कौन सही है?
मेरी भाजपा और कोंग्रेस के साथियों से भी विनती है की सरकार के साथ कूड़ा साफ़ करने में मदद करें। जनता को तकलीफ़ ना होने दें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2016
साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हैऔर वहां निर्णय हो जाएगा. दो दिन की बात है. जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर दावा कियाऔर कहा कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी को सारा पैसा दे दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार नेबारह महीने की सेलरी दे दी है वह कहां गयी. डिप्टी सीएम ने कहा, दिल्ली हम समझते हैं एमसीडी में एक बड़ा घोटाला चल रहा है.