हैदराबाद : हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला के आत्महत्या मामले में राजनीति का सिलसिला थमा नहीं है. इसी क्रम में कल देर रात हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन के शामिल हुए राहुल गांधी अाज रोहित के जन्मदिन के मौके पर दिन भर के भूख हड़ताल पर बैठे. उनके साथ रोहित की मां भी भूख हड़ताल पर बैठी थीं. शाम में उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और उसके बाद काॅलेज के आंदोलनरत प्रोफेसर कांचा इलैया ने राहुल गांधी और रोहित की मां को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़वाया. आज रात राहुल गांधी विश्वविद्यालय परिसर में ही बिताने वाले हैं.
राहुल गांधी ने शाम में छात्रों को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर अपने विचार छात्रों व युवाओं पर थोपने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि रोहित वेमुला की आवाज देश के युवाओं की आवाज है, जिसे देश के हर संस्थान में दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अलग विचार रखने का अर्थ देशद्रोह नहीं होता है. हम सब इस देश को बेहतर बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग अपने विचार को सबके समक्ष रखें और अगर लोग उसे स्वीकार करते हैं तो मुझे आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि आप मार्केट प्लेस में आइडिया रखिए, उस पर चर्चा कीजिए. अगर छात्र उसे स्वीकार करते हैं, तो कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्रों के आत्मसम्मान का सम्मान कीजिए.
Activist and Professor Kancha Ilaiah offers juice to Rahul Gandhi to end his trike pic.twitter.com/zwAyCczio7
— ANI (@ANI) January 30, 2016
राहुल गांधी ने कहा कि रोहित के साथ जो कुछ हुआ, वह किसी के साथ हो सकता है. विश्वविद्यालयों में छात्र के साथ जाति व धर्म के आधार पर भेदभाव हो रहा है. उन्होंने मोदी सरकार से इसे रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की. राहुल गांधी ने कहा कि रोहित वेमुला गांधी के रास्ते पर चलने वाले छात्र थे.
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी शव पर राजनीति कर रही है. भाजपा प्रवक्ता संविद पात्रा ने कहा है कि राहुल गांधी ऐसा कर राजनीतिक स्कोर पाना चाहते हैं, वहीं भाजपा सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी छात्रों के कंधे पर बंदूक रख कर मोदी सरकार पर निशाना लगा रहे हैं. भाजपा की छात्र शाखा एबीवीपी ने तेलंगाना का कॉलेज बंद रखने का एलान किया है. उन्होंने राहुल गांधी का रास्ता भी रोकने की कोशिश की थी.