नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना के बारे में मीडिया में आई खबरों से इनकार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि गोवा में कल की गई उनकी टिप्पणी को ‘पूरी तरह से गलत रूप में समझा गया’ और तोड़ -मरोड़ कर पेश किया गया.उन्होंने कहा कि जिसने भी यह खबर चलायी मेरे साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी की.
Jis bhi patrakaar ne ye khabar chaalayi hai, usne mere saath bahaut badi naa-insaafi ki hai-Yashwant Sinha on his statement about Modi Govt
Jis bhi patrakaar ne ye khabar chaalayi hai, usne mere saath bahaut badi naa-insaafi ki hai-Yashwant Sinha on his statement about Modi Govt
— ANI (@ANI) January 31, 2016
सिन्हा ने कहा मैने कल एक संवाद में हिस्सा लिया जिसका विषय था ‘क्या संवाद मर चुका है’. इस विषय पर मैने कहा कि आम सहमति लोकतंत्र की आत्मा है और आम सहमति केवल बातचीत के आधार पर बनायी जा सकती है. सिन्हा ने कहा कि यही कारण है कि मैने अपने वक्तव्य में कहा संवाद हमारे देश में मर नहीं सकता क्योंकि यहां लोकतंत्र मजबूत है और भारत एक संपन्न देश है. मेरे बयान को जिसने भी कोट किया वह जरुर मेरी बातों को पूरी तरह से समझ नहीं सका होगा. भाजपा नेता ने कहा कि मैने इंदिरा गांधी के काल को इसलिए याद किया क्योंकि 1977 के कालखंड को कोई भारतीय भूल नहीं सकता. इस कालखंड में संवाद की ही कमी रही थी जिसके कारण इन वर्षो को इतिहास के काले पन्ने में दर्ज किया गया है.
Anyone who has reported this, has completely misunderstood what I have said-BJP leader Yashwant Sinha to ANI pic.twitter.com/lOVz7m8PIj
— ANI (@ANI) January 31, 2016
आपको बता दें कि मीडिया में खबर चली कि वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि मोदी सरकार का हाल इंदिरा की सरकार जैसा हो सकता है. यही कारण है कि उन्हें खुद सामने आकर इस मामले पर सफाई देनी पड़ी है. मीडिया में खबर आयी कि सिन्हा ने मोदी सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि सरकार में संवाद की कमी दिख रही है और इस सरकार का हाल इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली उस कांग्रेस सरकार की तरह हो सकता है जिसे आपातकाल के बाद मुंह की खानी पडी थी. शनिवार को यशवंत सिन्हा ने गोवा में आयोजित ‘डिफिकल्ट डायलॉग’ में भाग लिया जहां से इस खबर को हवा मिली. इस कार्यक्रम में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी भी मौजूद थे.
इधर यशवंत सिन्हा के मोदी सरकार पर निशाना साधने वाले बयान पर उनके बेटे और केंद्र सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा ने भी रविवार को सफाई देते हुए कहा कि उनके पिता यशवंत सिन्हा जी के गोवा में दिए गए बयान को पूर्णतया गलत तरीके से पेश किया गया. यशवंत सिन्हा के बयान टेप में मौजूद है और वे उसे उपलब्ध करांगे. जयंत ने कहा कि उनके पिता ने पीटीआई को फोनकर अपनी शख्त आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही उससे कहा है कि वह इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण जारी करे.
Spoke to my father Shri Yashwant Sinha ji in Goa. PTI story completely misquotes him. His statements are on tape and will prove it. 1/2
Spoke to my father Shri Yashwant Sinha ji in Goa. PTI story completely misquotes him. His statements are on tape and will prove it. 1/2
— Jayant Sinha (@jayantsinha) January 31, 2016
गौरतलब है कि कल ही पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की आलोचना करते हुए मोदी सरकार को खरी-खोटी सुनाई थी. भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी में हाशिये पर डाल दिए गए हैं.