24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए खुलेगी मॉडलिंग एजेंसी

नयी दिल्ली:ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अब मॉडलिंग एजेंसी खुलने जा रही है. इस एजेंसी का विचार रुद्राणी छेत्री का है, जो कि दिल्ली में ट्रांसजेंडर समुदाय के मुद्दों को उठाने वाली कार्यकर्ता और मित्र ट्रस्ट की प्रमुख हैं. इस एजेंसी में फोटो से जुडे कामों के प्रभारी फोटोग्राफर रिषी राज होंगे.छेत्री ने कहा कि मॉडल […]

नयी दिल्ली:ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अब मॉडलिंग एजेंसी खुलने जा रही है. इस एजेंसी का विचार रुद्राणी छेत्री का है, जो कि दिल्ली में ट्रांसजेंडर समुदाय के मुद्दों को उठाने वाली कार्यकर्ता और मित्र ट्रस्ट की प्रमुख हैं. इस एजेंसी में फोटो से जुडे कामों के प्रभारी फोटोग्राफर रिषी राज होंगे.छेत्री ने कहा कि मॉडल एजेंसी खोलने का विचार उस ‘हताशा’ से आया, जिसका सामना उन्हें और दूसरे ट्रांसजेंडरों को करना पडा है.

छेत्री ने कहा, ‘‘यह विचार हताशा की भावना से उपजा है क्योंकि मैंने कई खूबसूरत युवा ट्रांसजेंडरों को देखा है, जिन्हें युवावस्था से ही कुरुप महसूस करवाया जाता है. मैं भी उनमें से एक रही हूं.” मशहूर फैशन स्टाइलिस्ट और फोटोग्राफर रिषी राज चाहते हैं कि जल्द ही शुरु होने वाली इस एजेंसी को किसी प्रमुख फैशन पत्रिका में प्रमुखता से कवरेज मिले.

रिषी राज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर किसी को दूसरों की तरह चुनौतियों और संघर्षों का सामना करते हुए अपना जीवन पूरी तरह से जीने का अधिकार है .मित्र ट्रस्ट पिछले एक साल से भारतीय-ब्रितानी फिल्मकारों के एक दल के साथ काम कर रहा है.वे लोग ट्रांसजेंडरों के जीवन और संघर्षों का दस्तावेजीकरण बेहद करीब से कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि लंबे समय से अलग-थलग रहने वाले इस समुदाय को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के साथ जोडा जा सकेगा.

छेत्री ने कहा, ‘‘हमारी गहरी इच्छा यह भी है कि हमें मुख्यधारा के समाज में स्वीकार किया जाए और हम हर दूसरे व्यक्ति की तरह नौकरियां पा सकें। मैं उम्मीद करती हूं कि यह युवा ट्रांसजेंडरों में उनके सपनों को पूरा करने की एक चिंगारी पैदा कर सके.” मॉडलिंग एजेंसी के लिए ऑडिशन किए जा रहे हैं और ये ‘किन्नर ‘ और एलजीबीटी समुदाय के लोगों के लिए खुले हैं.

छेत्री ने कहा, ‘‘ इस चरण में, पांच मॉडलों को पेशेवर फोटो शूट के लिए चुना जाएगा और इसके लिए हम क्राउड फंडिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं.” समुदाय के लोग इस पहल का स्वागत कर रहे हैं और इस संदर्भ में बडी संख्या में आवेदन मॉडलिंग एजेंसी में आ रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें