नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को पार्टी के विभिन्न सहयोगी संगठनों के कामकाज की समीक्षा की और उनसे कहा कि वे सरकार की ओर से शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरुकता फैलाएं. दोबारा पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद शाह ने कल पहली बार भाजपा के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ बैठक की. इन सहयोगी संगठनों की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लेने के बाद मोदी ने सरकार की योजनाओं में सुधार के लिए उनसे सुझाव मांगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि शाह ने विभिन्न मोर्चों से कहा कि वे समाज के सभी वर्गों तक पहुंच बनायें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकार की विभिन्न योजनाएं उन तक पहुंचें.
बैठक के दौरान शाह ने विभिन्न मोर्चों की योजनाओं की चर्चा की और उनसे कहा कि वे अपने कार्य में निरंतरता बनाए रखें. महिलाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, युवाओं, किसानों और अन्य पिछडी जाति के लिए भाजपा के अलग-अलग मोर्चे हैं.