आंध्र प्रदेश: कापू समुदाय का आंदोलन हुआ हिंसक, सीएम ने दिया आश्वासन
हैदराबाद : पिछडे वर्ग की श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर कापू समुदाय के सदस्यों का आंदोलन शनिवार को हिंसक हो गया जिसको देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उनकी मांग को लेकर विचार करने का विश्वास दिलाया. इस हिंसा में अबतक 20 लोग घायल हुए हैं जिसमें 15 पुलिसकर्मी हैं. […]
हैदराबाद : पिछडे वर्ग की श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर कापू समुदाय के सदस्यों का आंदोलन शनिवार को हिंसक हो गया जिसको देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उनकी मांग को लेकर विचार करने का विश्वास दिलाया. इस हिंसा में अबतक 20 लोग घायल हुए हैं जिसमें 15 पुलिसकर्मी हैं.
Failure of C Naidu, he should fulfil promises-Goutham Reddy,YSRCP on Kapu community protest demanding BC status pic.twitter.com/v77DpEoaIm
— ANI (@ANI) February 1, 2016
नायडू ने कहा कि कापू समुदाय के आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हूं इसके लिये एक न्यायिक आयोग भी गठित किया गया है. कल की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं, अपराधियों को दंडित किया जाएगा.
I am reviewing the situation with the officials, Criminals would be punished-AP CM Chandrababu Naidu on Kapu community protest
— ANI (@ANI) February 1, 2016
वहीं वाईएसआरसीपी नेता गौथम रेड्डी ने कहा कि इस घटना से नायडू की विफलता का पता चलता है. उन्हें अपने वादों को पूरा करना चाहिए जो उन्होंने चुनाव के दौरान किया था. सीपीएम नेता बाबूराव ने कहा कि चुनाव के वक्त आश्वासन दिया गया, लेकिन चुनाव के बाद समुदाय उपेक्षा का शिकार हो गया.
At time of elections,assurances are given but after elections communities are neglected-Baburao,CPM on Kapu protest pic.twitter.com/qoloBEuyEE
— ANI (@ANI) February 1, 2016
रविवार कोप्रदर्शनकारियों ने पूर्वी गोदावरी जिले के तुनी रेलवे स्टेशन पर रत्नाचल एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगा दी जिससे विजयवाडा और विशाखापत्तनम खंड में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई. आंदोलनकारियों ने पूर्वी गोदावरी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 16 पर भी यातायात को बाधित कर दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने देर रात बताया कि बाद में आंदोलनकारियों ने जाम हटा लिया. यह सडक कोलकाता को चेन्नई से जोडती है. ट्रेन जलाने की घटना में कोई यात्री जख्मी नहीं हुआ क्योंकि आग लगाए जाने से पहले उन्हें ट्रेन से उतार दिया गया था. प्रदर्शनकारियों ने तुनी में एक जनसभा भी की जिसे उनके नेता मुद्रागडा पद्मनाभ ने संबोधित किया. प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के इंजन पर पथराव किया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन में तोडफोड की. इस हिंसक आंदोलन में जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित कुल 15 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि आंदोलन के कारण सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.
इस घटना पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज रात विजयवाडा में कहा कि वह कापू समुदाय को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कापू समुदाय को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हूं. इसके लिए एक न्यायिक आयोग भी गठित किया जा चुका है.’ उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के मुताबिक 50 फीसदी की कुल आरक्षण की सीमा के तहत ही समुदाय को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. पद्मनाभ ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह कापू समुदाय को पिछडा वर्ग श्रेणी में शामिल करने को लेकर ‘‘गलत वादे’ कर रहे हैं. एक रैली को संबोधित करते हुए पद्मनाभ ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को हालात की गंभीरता का अहसास होने दें.’ प्रदर्शनकारियों ने इलाके में पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया और कम से कम दो को आग के हवाले कर दिया.
राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :कानून-व्यवस्था: आर पी ठाकुर ने बताया, ‘‘उन लोगों ने ट्रेन के चार डिब्बों में आग लगा दी, कुछ पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया और दो को आग के हवाले कर दिया. हमारे लोग हालात को काबू में लाने की कोशिश कर रहे हैं. अतिरिक्त बलों को मौके पर भेज दिया गया है.’ पूर्वी गोदावरी जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हालात नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविंद्र गुप्ता ने बीती रात हैदराबाद में आला अधिकारियों के साथ एक आपदा नियंत्रण बैठक की. विजयवाडा-राजमुंदरी-विशाखापत्तनम रेलखंड पर ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर रुके होने के कारण दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारी यात्रियों को भोजन-पानी मुहैया कराने और उनकी मेडिकल जरुरतें पूरी करने के इंतजाम कर रहे हैं.