11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरों का शहर बना दिल्ली, MCD कर्मियों का हड़ताल 6वें दिन भी जारी

मनीष सिसोदिया ने निगम में घोटाले का लगाया आरोप कूडा हटाने के लिए सडकों पर उतरे ‘आप’ मंत्री और विधायक भाजपा ने हडताल खत्म करने की अपील की नयी दिल्ली : भाजपा शासित नगर निगमों के 60 हजार से अधिक सफाई कर्मचारियों की उनके बकाये के भुगतान की मांग को लेकर हडताल आज छठे दिन […]

मनीष सिसोदिया ने निगम में घोटाले का लगाया आरोप

कूडा हटाने के लिए सडकों पर उतरे ‘आप’ मंत्री और विधायक

भाजपा ने हडताल खत्म करने की अपील की

नयी दिल्ली : भाजपा शासित नगर निगमों के 60 हजार से अधिक सफाई कर्मचारियों की उनके बकाये के भुगतान की मांग को लेकर हडताल आज छठे दिन भी जारी है. दिल्ली में जगह-जगह कचरों का अंबार लगा है. इस बीच, दिल्ली के मंत्री, आप विधायक और सैकडों पार्टी कार्यकर्ता राजधानी के कई क्षेत्रों में जमा कूडे को हटाने के के लिए सडकों पर उतरे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया जो अपने बकाए की मांग कर रहे हैं. वहीं सफाई कर्मचारियों ने कहा कि वे अपनी ‘न्यायसंगत’ मांगों के पूरा होने तक अपना विरोध जारी रखेंगे.

उन्होंने आगाह किया कि सरकार द्वारा सफाई अभियान में पीडब्ल्यूडी टीमों को लगाने से शहर की स्थिति ‘बिगड’ सकती है. आप विधायक और कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी कार्यबल के साथ मिलकर अभियान में शामिल हुए. कार्यबल को कल विशेष रूप से पूर्वी और उत्तरी दिल्ली में कूडा हटाने के काम में लगाया गया था जहां हडताल का सबसे ज्यादा असर है. इसके अलावा, दिल्ली जल बोर्ड के दो हजार से अधिक कर्मचारियों ने पीडब्ल्यूडी कर्मियों के साथ मिलकर अभियान में काम किया. पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने आवास पर उत्तरी और पूर्वी एमसीडी आयुक्तों से मुलाकात की.

प्राकृतिक चिकित्सा उपचार के लिए बेंगलुरु में मौजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कूडा हटाने के लिए रातभर काम करने के लिए पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की प्रशंसा की और आप कार्यकर्ताओं से विभाग के लोगों की मदद का अनुरोध किया. उन्‍होंने ट्वीट पर लिखा, ‘मुझे बताया गया है कि पीडब्ल्यूडी के लोगों और ट्रकों ने कूडा साफ करने के लिए पूरी रात काम किया. मैं सभी आप कार्यकर्ताओं से पीडब्ल्यूडी की मदद करने का अनुरोध करुंगा.’

हालांकि, हडताली कर्मचारियों ने कहा कि वह अपनी ‘न्यायपूर्ण’ मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे. एमसीडी कर्मचारियों के यूनाइटेड फ्रंट के महासचिव राजेंद्र मेवाती ने चेतावनी दी कि यदि सरकार लोक निर्माण विभाग के कामगारों से काम कराना जारी रखेगी तो हालात और बिगड सकते हैं.’ नगर निगमों द्वारा संचालित अस्पताल भी प्रभावित हुए क्योंकि करीब सात हजार डाक्टर और 12 हजार नर्स अपने बकाये के भुगतान को लेकर कल हडताल में शामिल हुए.

नगर निगम के करीब 12 हजार इंजीनियरिंग कर्मी भी कल से हडताल पर चले गये. केजरीवाल ने एमसीडी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें उनका पूरा वेतन मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मंगलवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद कुछ समाधान निकलने की उन्हें उम्मीद है. अपने क्षेत्र पटपडगंज में सफाई अभियान में भाग लेने वाले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निगमों में ‘वेतन घोटाले’ का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या का ‘स्थायी समाधान’ खोज रही है. सिसोदिया के अलावा, दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा, पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन और विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने अपने अपने क्षेत्रों में इस अभियान में भाग लिया. सत्येंद्र जैन ने स्थिति का जायजा लेने तथा समाधान पर चर्चा के लिए पूर्वी और उत्तरी दिल्ली नगर निगमों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की.

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार, दो नगर निगमों के आयुक्तों ने जैन को बताया कि एमसीडी अस्पतालों के डाक्टरों ने हडताल में भाग नहीं लिया है. इस दावे को मेडिकल कर्मियों के एक संगठन ने खारिज कर दिया. एमसीडी डाक्टरों के एक संगठन ने हालांकि कहना है कि वे अपनी हडताल जारी रखे हुए हैं. इस बीच दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में प्रदर्शन कर ‘आप’ और भाजपा को एमसीडी कर्मचारियों की हडताल के लिए जिम्मेदार ठहराया.

उधर भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सफाई कर्मचारियों और मेडिकल कर्मियों से अपील की कि वे ‘दिल्ली के लोगों के बडे हित में’ अपना आंदोलन खत्म करें या कम से कम विरोध की प्रकृति में बदलाव लाएं जिससे बुनियादी साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें