एक मिनट के लिए GOOGLE का मालिक बनने पर मिला 8 लाख का ईनाम

न्यूयार्क/नयी दिल्ली : कुछ समय पहले एक मिनट के लिए गूगल के मालिक बनने वाले भारतीय सन्मय वेद को गूगल ने आठ लाख रुपये बतौर ईनाम दिया है. आपको बता दें कि सन्मय वेद एक मिनट के लिए गूगल डॉट कॉम डोमेन नाम के मालिक बन गए थे जिसके एवज में सर्ज इंजन गूगल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2016 10:23 AM

न्यूयार्क/नयी दिल्ली : कुछ समय पहले एक मिनट के लिए गूगल के मालिक बनने वाले भारतीय सन्मय वेद को गूगल ने आठ लाख रुपये बतौर ईनाम दिया है. आपको बता दें कि सन्मय वेद एक मिनट के लिए गूगल डॉट कॉम डोमेन नाम के मालिक बन गए थे जिसके एवज में सर्ज इंजन गूगल ने उन्हें आठ लाख रुपये का भुगतान किया है हालांकि सन्मय ने भुगतान की पूर्ण राशि दान कर दी.

पिछले साल सितंबर में कच्छ क्षेत्र के मांडवी के रहने वाले सन्मय गूगल डोमेन खोजते समय पाया कि गूगल डॉट कॉम :डोमेन नाम: खरीद के लिए उपलब्ध है. उन्होंने 12 डालर में यह डोमेन नाम खरीद लिया और गूगल द्वारा यह बिक्री निरस्त किए जाने से पहले इसके वेबमास्टर टूल्स तक पहुंच हासिल कर ली. हालांकि सन्मय ने कहा था कि उन्होंने पैसे के बारे में कभी नहीं सोचा और वह मिलने वाली राशि आर्ट आफ लिविंग इंडिया फाउंडेशन को दान करना चाहते थे. गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘ आपने सन्मय वेद के बारे में पढा होगा जो गूगल डोमेन्स पर एक मिनट के लिए गूगल डॉट कॉम खरीदने में सफल रहे.

सन्मय को हमारी ओर से दिया गया शुरआती वित्तीय पुरस्कार 6,006.13 डालर था. जब सन्मय ने यह पुरस्कार राशि दान करने की बात कही तो हमने इस राशि को बढाकर दोगुना कर दिया।’ वेद ने लिंकेडिन पर एक पोस्ट में कहा था कि उन्होंने यह पुरस्कार राशि आर्ट आफ लिविंग के शिक्षा कार्यक्रम में दान करने का निर्णय किया.

Next Article

Exit mobile version