कूड़ा घर के बाहर फेंकने से पैसा मिले तो बेशक फेंको : कपिल मिश्रा

नयी दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री और विधायकों ने रविवार को अपने वालंटियरों की मदद से दिल्ली की सड़कों से कूड़ा उठाया. आज एमसीडी के सफ़ाईकमियों की हड़ताल का छठा दिन है. इस हड़ताल को देखते हुए और सफ़ाईकमियों के व्यवहार को देखते हुए दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2016 10:51 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री और विधायकों ने रविवार को अपने वालंटियरों की मदद से दिल्ली की सड़कों से कूड़ा उठाया. आज एमसीडी के सफ़ाईकमियों की हड़ताल का छठा दिन है. इस हड़ताल को देखते हुए और सफ़ाईकमियों के व्यवहार को देखते हुए दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने आवास के बाहर एक पोस्टर चिपकाया है और उन्हें अपना समर्थन दिया है.

इस पोस्टर में मिश्रा ने लिखा है कि अगर मेरे घर के सामने कूड़ा फेंकने से खुश होकर भाजपा के लोग आपका पैसा देते हैं तो मुझे खुशी होगी. उन्होंने लिखा है कि मुझे इस बात की भी खुशी होगी की मैं आपके काम आ स‍का. आपकी मांग जायज है और हम आपके साथ हैं. आपको बता दें कि एमसीडी सफ़ाईकमियों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई मंत्रियों के आवास के बाहर कूड़ा फेंका. आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में कहा कि भाजपा के इशारे पर ऐसा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version